CM जयललिता को दिल का दौरा, तमिलनाडु में अलर्ट, पुलिस बल किया तैनात

चेन्नई. तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को रविवार शाम दिल का दौरा पड़ने के बाद अपोलो अस्पताल के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई है. लोग अस्पताल के बाहर परेशान खड़े हैं और बदहवास होकर रो रहे हैं. कुछ लोग जयललिता के ठीक होने की मन्नते भी मांग रहे हैं. जयललिता के इलाज के लिए दिल्ली से डॉक्टर्स की एक टीम भी चेन्नई रवाना हो गई है.

सभी वरिष्ठ मंत्री हॉस्पिटल में मौजूद
अपोलो अस्पताल ने प्रेस रिलीज जारी करके रविवार को जय​ललिता को दिल का दौरा पड़ने की जानकारी दी थी. अपोलो अस्पताल ने जानकारी दी है कि लंदन से डॉ. रिचर्ड बीयले से सलाह ली गई है और उन्होंने हमारे हृदय रोग विशेषज्ञों और पल्मोनोलॉजिस्ट्स के उपचार की दिशा से सहमति जताई. वहीं तमिलनाडु सरकार के सभी वरिष्ठ मंत्री इस वक्त हॉस्पिटल में मौजूद हैं. अस्पताल के इर्द-गिर्द भारी पुलिस बंदोबस्त किया गया है. हालात से निपटने के लिए अस्पताल के आसपास बैरिकेड भी लगाए गए हैं और पास की सड़कों पर पुलिस की मौजूदगी है.
दो महीने रहीं ICU में
इससे पहले जयललिता को 22 सितंबर को बीमार हालत में अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वो लगभग दो महीने आईसीयू में रही थीं. फिलहाल उनकी तबीयत के बारे में पार्टी के नेता कुछ नहीं बोल रहे हैं. जयललिता को दिल का दौरा पड़ने की खबर के बाद तमिलनाडु के राज्यपाल चेन्नई लौट रहे हैं. बता दें कि जयललिता की तबीयत को लेकर लंबे समय से संदेह की स्थिति बनी हुई है.

सेहत की कामना की
जयललिता की तबीयत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ​ सिंह ने ​तमिलनाडु के राज्यपाल से बात की है. वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने जयललिता की सेहत की जानकारी ली. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उनके ठीक होने की कामना की है. द्रमुक प्रमुख एम करणानिधि, उनके पुत्र और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता एम के स्टालिन, केंद्रीय मंत्रियों, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, मुख्यमंत्रियों और अन्य नेताओं ने जयललिता के स्वास्थ्य की स्थिति पर चिंता जताई और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई
राज्य की इस स्थिति में संभालने के लिए ​तमिलनाडु कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई गई है और एआईएडीएम के सांसदों को चेन्नई में रुकने को कहा गया है. अपोलो के बाहर लोगों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के 200 जवान तैनात किए गए हैं.
admin

Recent Posts

दिलजीत दोसांझ का आज 41 वां जन्मदिन, जानें इस सिंगर ने कैसे बनाई वर्ल्डवाइड में अपनी पहचान

दिल-लुमिनाटी टूर इतिहास में किसी पंजाबी संगीत कलाकार द्वारा किया गया सबसे बड़ा उत्तरी अमेरिकी…

8 minutes ago

अक्षय कुमार पर भारी पड़े हिमेश रेशमिया, फैंस बोले- बॉलीवुड का मसीहा

साल 2025 की शुरुआत कई धमाकेदार फिल्मों के साथ होने वाली है। बता दें जनवरी…

9 minutes ago

Google Maps पर हुआ बड़ा बदलाव, अब पल भर में पता चेलगा मेट्रो का टाइमटेबल

मेट्रो ट्रेन रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुकी है। वहीं इसे और सुगम…

33 minutes ago