नई दिल्ली : हिंदुस्तान की धरती में बेशकीमती खजाने दफ्न हैं. आज आपको एक ऐसे ही खजाने की दिलचस्प कहानी दिखाने जा रहे हैं जिसे सिर्फ एक मंत्र से खोला जा सकता है, लेकिन इस मंत्र को पढ़ने वाला कोई नहीं बचा है. हजारों साल पहले शासन करने वाले सम्राट के खजाने को अंग्रजों ने भी लूटने की कोशिश की लेकिन लूट नहीं पाए.
ये एक ऐसे खजाने की कहानी है जो ऐतिहासिक भी है और तिलिस्मी भी तो आईए देखते हैं. विम्बिसार के खज़ाने का तिलिस्मी राज़. आप भी सोच में पड़ गए होंगे कि जब खजाने की जगह मालूम है तो आखिर क्या वजह है कि यहां पर हजारों साल से सम्राट विम्बिसार का खजाना नहीं मिला इसके पीछे दो खास वजह है. पहला गुफा का तिलिस्म और दूसरा वो मंत्र जिसे कोई नही पढ़ सका.
वीडियो में देखें पूरा शो