Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जयललिता को दिल का दौरा पड़ने के बाद अपोलो के बाहर लगी समर्थकों की भीड़

जयललिता को दिल का दौरा पड़ने के बाद अपोलो के बाहर लगी समर्थकों की भीड़

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को दिल का दौरा पड़ने के बाद अपोलो अस्पताल के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई है. लोग अस्पताल के बाहर परेशान खड़े हैं और बदहवास होकर रो रहे हैं. कुछ लोग जयललिता के ठीक होने की मन्नते भी मांग रहे हैं.

Advertisement
  • December 4, 2016 5:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को दिल का दौरा पड़ने के बाद अपोलो अस्पताल के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई है. लोग अस्पताल के बाहर परेशान खड़े हैं और बदहवास होकर रो रहे हैं. कुछ लोग जयललिता के ठीक होने की मन्नते भी मांग रहे हैं. 
 
अपोलो अस्पताल ने प्रेस रिलीज जारी करके आज शाम को जय​ललिता को दिल का दौरा पड़ने की जानकारी दी थी. जयललिता के इलाज के लिए एम्स से डॉक्टर्स की एक टीम भी चेन्नई रवाना हो गई है.  
 
कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई
इस बीच जयललिता की तबीयत को लेकर गृहमंत्री राजनाथ​ सिंह ने ​तमिलनाडु के राज्यपाल से बात की है. वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने जयललिता की सेहत की जानकारी ली. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उनके ठीक होने की कामना की है. 
 
वहीं, राज्य को इस स्थिति में संभालने के लिए ​अपोलो अस्पताल में ही तमिलनाडु कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई गई है और एआईएडीएम के सांसदों को चेन्नई में रुकने को कहा गया है. अपोलो के बाहर लोगों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिसबल तैनात किया गया है. 

Tags

Advertisement