अमृतसर: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेशी मामलों के सलाहकर सरताज अजीज को गोल्डन टेम्पल ना जाने देने की पाकिस्तानी मीडिया ने आलोचना की हैं.
सरताज हार्ट ऑफ़ एशिया समिट में हिस्सा लेने अमृतसर आये थे. दरअसल सुरक्षा कारणों से उन्हें गोल्डन टेम्पल जाने की अनुमति नहीं दी गई.
सूत्रों के अनुसार किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सरताज अजीज को स्वर्ण मंदिर जाने की अनुमति नहीं दी गई थी. पाकिस्तानी मीडिया ने आरोप लगाया है कि सरताज को अमृतसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की भी इजाजत नहीं दी गई. पाक मीडिया का कहना है कि भारत ने अपने इस व्यवहार से अजीज की बेज्जती की हैं.
गौरतलब है की इस बार हार्ट ऑफ़ एशिया समिट का आयोजन भारत में अमृतसर में हुआ है. इस समिट में अफगानिस्तान, पाकिस्तान और ईरान के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था.
इससे पहले कल अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ स्वर्ण मंदिर के दर्शन किये थे. इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल भी मौजूद थे.