नागपुर : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की बेटी की रविवार को यहां शादी हुई जिसमें केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, वेंकैया नायडू, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस समेत कई बड़ी राजनीतिक हस्तियां शामिल हुईं.
खबरों के अनुसार शादी में शामिल होने के लिए 50 चार्टर्ड प्लेन से वीवीआईपी नागपुर पहुंचे. यह भी कहा जा रहा है कि शादी समारोह में 10 हजार से ज्यादा गेस्ट शामिल हुए. इनमें राजनाथ सिंह, अमित शाह, मोहन भागवत, वेंकैया नायडू और महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़णवीस प्रमुख हैं. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, गडकरी की बेटी केतकी की शादी आदित्य से हुई, जो नागपुर के रविंद्र कासखेडिकर और संध्या के बेटे हैं. केतकी गडकरी के तीन बच्चों में सबसे छोटी हैं. आदित्य अमेरिका में सोशल नेटवर्किंग ग्रुप फेसबुक में काम करते हैं.
गडकरी की तीन संतानों में सबसे छोटी बेटी केतकी की शादी रविवार को अमेरिका में फेसबुक कंपनी में काम करने वाले आदित्य कासखेडिकर से हो गई है. इस अवसर पर गणमान्य मेहमानों में असम के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे, केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, प्रकाश जावड़ेकर, हंसराज अहिर और पीयूष गोयल भी शामित थे. इसके अलावा, योग गुरु बाबा रामदेव, पूर्व उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल भी वीवीआइपी मेहमानों में शुमार हुए.