कानपुर: माइक्रोसॉफ्ट ने IIT कानपुर के एक छात्र को संस्थान के इतिहास का सबसे बड़ा पैकेज ऑफर किया है. इस छात्र को 1.5 करोड़ रुपए का पैकेज ऑफर हुआ है.
IIT कानपुर के इतिहास में किसी छात्र को ऑफर किया गया ये आज तक का सबसे बड़ा पैकेज है. इससे पहले संस्थान में ऑफर किया गया सबसे बड़ा पैकेज 93 लाख रुपए वार्षिक था.
छात्र को लगभग 94 लाख रुपए बेस पे के रूप में और बाकि रकम स्थान परिवर्तन, चिकित्सा और वीजा फीस के लिए दिए जायेंगे. इस छात्र को अमेरिका में वाशिंगटन के रेडमोड ब्रांच में काम करना होगा. छात्र ने अपने प्लेसमेंट पर खुशी जताई है.
आईआईटी कानपुर के प्लेसमेंट अधिकारी प्रोफेसर श्याम नायर का कहना है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल प्लेसमेंट के लिए संस्थान में कम कंपनियां आई हैं.
जहां पिछले साल 280 कंपनियों ने संस्थान की ओर रुख किया था वही इस बार अब तक सिर्फ 200 कंपनियां ही प्लेसमेंट के लिए IIT कानपुर आई हैं. जिन कंपनियों ने इस बार प्लेसमेंट के लिए संस्थान की ओर रुख किया है उनमे Amazon, Paytm, Ola और Uber प्रमुख हैं.