Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • संघ मुख्यालय में मोहन भागवत से मिले उद्धव ठाकरे, नोटबंदी पर हुई चर्चा

संघ मुख्यालय में मोहन भागवत से मिले उद्धव ठाकरे, नोटबंदी पर हुई चर्चा

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने नागपुर में रविवार को नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की है. ठाकरे ने ये मुलाकात संघ मुख्यालय में जाकर की है. इस मुलाकात के बाद उद्धव ठाकरे कहा कि RSS प्रमुख से नोटबंदी को लेकर चर्चा की.

Advertisement
  • December 4, 2016 9:48 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नागपुर: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने नागपुर में रविवार को नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की है. ठाकरे ने ये मुलाकात संघ मुख्यालय में जाकर की है. इस मुलाकात के बाद उद्धव ठाकरे कहा कि RSS प्रमुख से नोटबंदी को लेकर चर्चा की. 
 
रविवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की बेटी केतकी की शादी नागपुर में हो रही है, इस शादी में शामिल होने देश के कई बड़ी हस्तियां और मंत्री यहां पहुंचे हैं. उद्धव ठाकरे भी अपने बेटे और युवा सेना के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे के साथ नागपुर पहुंचे हैं. शादी में शामिल होने से पहले वे मोहम भागवत से मिलने संघ मुख्यालय गए.
 
भागवत से मिलने के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा है कि उनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिए गए नोटबंदी के फैसले को लेकर चर्चा हुई है. वहीं उद्धव ने बताया कि नोटबंदी के अलावा अन्य राजनीतिक हलचलों को लेकर भी उनसे बात हुई. ठाकरे के संघ मुख्यालय पहुंचने के बाद कुछ ही देर में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी वहां पर पहुचें थे.

Tags

Advertisement