Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘हार्ट ऑफ एशिया’ में पाकिस्तान को ललकारते हुए PM मोदी की 10 बड़ी बातें

‘हार्ट ऑफ एशिया’ में पाकिस्तान को ललकारते हुए PM मोदी की 10 बड़ी बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पंजाब के शहर अमृतसर में हार्ट ऑफ एशिया कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करते हुए कहा कि अफगानिस्तान में भारत शांति लाना चाहता है. उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर कहा कि आतंकवाद के आकाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी होगी.

Advertisement
  • December 4, 2016 9:15 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
अमृतसर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पंजाब के शहर अमृतसर में हार्ट ऑफ एशिया कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करते हुए कहा कि अफगानिस्तान में भारत शांति लाना चाहता है. उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर कहा कि आतंकवाद के आकाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी होगी.
 
 
आतंकवाद पर PM मोदी की 10 बडी बातें –
 
  1. आतंकवाद के खिलाफ चुप रहना इसे और आतंक के आकाओं को बढ़ावा देता है, हमें मिलकर इससे लड़ना होगा.
  2. अब समय आ गया है कि पूरी दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ मिलकर इच्छाशक्ति दिखानी होगी.
  3. आतंकवाद को जिस तरह शह मिल रही है उनके आकाओं की पहचान जरूरी है.
  4. आतंकवाद के खात्मे के लिए पूरी दुनिया को मिलकर कदम उठाने होंगे.
  5. हम लोगों को यहां सिर्फ बात करने से कुछ नहीं होगा, हमें एक्शन जरुर लेना होगा
  6. आतंकियों की मदद करने वालों पर सख्ती जरूर हो
  7. आतंकी ताकतों के खिलाफ मिलकर लड़ना होगा
  8. आतंकवाद के खिलाफ सभी को इच्छाशक्ति दिखानी होगी
  9. आतंक को आर्थिक मदद देने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई भी हो
  10. आतंकवाद से अफगानिस्तान की शांति को खतरा है
 
 
क्या है हार्ट ऑफ एशिया ?
साल 2011 में एशियाई देशों ने आतंकवाद, चरमपंथ और गरीबी से निबटने, अफगानिस्तान और इसके पड़ोसी देशों के बीच आर्थिक एवं सुरक्षा सहयोग को बढ़ाने की दिशा में पहल शुरू की. इसमें भारत, चीन, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, अजरबैजान, ईरान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, सउदी अरब, रूस, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, तुर्की और यूएई शामिल हैं.

Tags

Advertisement