नई दिल्ली. पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की मदद करने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का रोल भी सवालों में घिर गया है. वसुंधरा राजे पर आरोप है कि उन्होंने ललित मोदी के लिए ब्रिटिश सरकार के सामने गोपनीय गवाही दी. […]
नई दिल्ली. पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की मदद करने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का रोल भी सवालों में घिर गया है. वसुंधरा राजे पर आरोप है कि उन्होंने ललित मोदी के लिए ब्रिटिश सरकार के सामने गोपनीय गवाही दी.
वसुंधरा के बेटे की कंपनी के 10 रुपये वाले शेयर ललित मोदी ने 97 हज़ार में खरीदे और पुर्तगाल के जिस अस्पताल में ललित मोदी की पत्नी की सर्जरी हुई, उसे राजस्थान सरकार ने जयपुर में कैंसर हॉस्पिटल खोलने की फटाफट मंजूरी भी दे दी. कांग्रेस अब सुषमा स्वराज के साथ-साथ वसुंधरा का भी इस्तीफा मांग रही है. बीजेपी बैकफुट पर है और विपक्ष इस बहस को अब सड़क तक ले आया है कि भगोड़े से दोस्ती के फेर में अपना फर्ज क्यों भूल गईं सुषमा और वसुंधरा.? क्या वसुंधरा के बेटे की कंपनी में ललित मोदी का कालाधन लगा है?