Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पूछताछ के बाद आयकर विभाग ने 13860 करोड़ के मालिक शाह को छोड़ा, किए ये चौंकाने वाले खुलासे

पूछताछ के बाद आयकर विभाग ने 13860 करोड़ के मालिक शाह को छोड़ा, किए ये चौंकाने वाले खुलासे

आय घोषणा योजना (IDS) के तहत 13860 करोड़ रुपये घोषित करने वाले जमीन कारोबारी महेशा शाह को इनकम टैक्स विभाग (IT) ने उसे छोड़ दिया है. शाह को सोमवार को फिर पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

Advertisement
  • December 4, 2016 6:43 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. आय घोषणा योजना (IDS) के तहत 13860 करोड़ रुपये घोषित करने वाले जमीन कारोबारी महेशा शाह को इनकम टैक्स विभाग (IT) ने उसे छोड़ दिया है. शाह को सोमवार को फिर पूछताछ के लिए बुलाया गया है. शाह ने हिरासत में कहा कि वह निर्दोष है और यह रुपया भी उसका नहीं है और न ही किसी एक आदमी का. ये पूरा धन अलग-अलग जगहों के कई लोगों का है.
 
 
शाह ने कहा कि मैं सिर्फ एक प्यादा हूं, मुझे इस धन की घोषणा करने के बदले कमीशन देने का वादा किया गया था. जिन लोगों का पैसा था वह अंतिम समय में मुकर गए और ऐसे में डर के मारे आयकर विभाग के पास नहीं जा पाया. शाह ने कहा कि मुझे किसी भी बात से डर नहीं लगता. मैं बहुत जल्द सभी लोगों ने नामों का IT विभाग के पास खुलासा करुंगा, हालांकि उन्होंने अपने परिवार वालों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है.
 
शाह ने कहा कि जिस काले धन का खुलासा हुआ है, उनके पैसे के मालिकों में कई बड़े लोग भी शामिल हो सकते हैं. बता दें कि महेश शाह ने 13,860 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति सरकार के समक्ष घोषित की थी. आयकर विभाग ने शहा की चार्टर्ड अकाउंटेंट कंपनी ‘अप्पाजी अमीन एण्ड कम्पनी ’ के परिसरों की भी तलाशी ली है. 
 
 
सेठना ने बताया कि 29 नवंबर, 30 नवंबर और एक दिसंबर को तलाशी ली गई थी. तलाशी के बाद से शाह के बारे में भी पता नहीं चल पाया है. सेठना ने दावा किया कि शाह ने आय घोषणा योजना के तहत 13,860 करोड़ रुपये की नगद राशि होने का खुलासा किया था. यह योजना बीते 30 सितंबर को खत्म हो चुकी है.
 
सेठना ने अनुसार शाह 2013 से कई बार उनकी सलाह ली है. शाह मुख्य रूप से जमीन के कारोबार से जुड़े हुए थे. जब आय घोषणा योजना आई तो सेठना ने शाह को खुलासा करने को कहा. सेठना यह भी बताया कि शाह करीब 67 साल के हैं और कुछ दिल संबंधी बीमारियों के चलते अस्वस्थ भी थे.
 

Tags

Advertisement