नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो नया साल आने पर आपके लिए कई नए तोहफे लेकर आ रही है. पहला तोहफा जनवरी में हेरीटेज लाइन के शुरू होना है तो वहीं दूसरा तोहफा फरवरी-मार्च में कालकाजी-बॉटेनिकल गार्डन के बीच मेट्रो की सुविधा शुरु होने के साथ मिलेगा.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के मुताबिक, हेरीटेज लाइन के आईटीओ-कश्मीरी गेट के बीच ट्रायल रन लगभग पूरा हो चुका है. डीएमआरसी की ओर से आने वाले हफ्ते में कॉरिडोर की जांच के लिए मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) को पत्र भेजा जाएगा.
सीएमआरएस से हरी झंडी मिलने के बाद से ही इस कॉरिडोर पर मेट्रो सेवा शुरू कर दी जाएगी. दिल्ली मेट्रो ने इस हिस्से पर 10 अगस्त को ट्रायल की शुरुआत की थी.
3 मेट्रो लाइन और जुड़ेंगी
एयरपोर्ट एक्सप्रेस को जोड़कर मेट्रो के नेटवर्क में अभी सात लाइनें हैं. इन तीन लाइनों के जुड़ने के बाद लाइनों की संख्या 10 हो जाएगी. इनमें सबसे पहले हेरीटेज लाइन का हिस्सा खुलेगा. इसके बाद पक और मैजेंटा लाइन के सेक्शन पर मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी. आपको बता दें कि इन लाइनों के कई सेक्शन पर ट्रायल रन शुरू हो चुका है. इंटरचेंज स्टेशनों की संख्या 10 से बढ़कर 24 कर दी जाएगी. इससे मेट्रो यात्रियों की संख्या 30 से बढ़कर 40 लाख तक पहुंचने की संभावना है.
10 लाख यात्री जुड़ेंगे
मेट्रो की नई लाइनों के शुरू होने पर इससे करीब 10 लाख नए यात्री मेट्रो से की सुविधा का लुत्फ उठा सकेंगे. इससे सड़कों पर जाम कम होने के साथ ही राजीव चौक, कश्मीरी गेट, मंडी हाउस और केंद्रीय सचिवालय जैसे व्यस्त स्टेशनों पर भीड़ कम होने से बड़ी राहत मिलेगी. इंटरचेंज स्टेशनों के बढ़ने से लोग अपनी मनचाही जगह से मेट्रो बदल सकेंगे. इसके अलावा उनको अपनी मंजिल तक पहुंचने में ज्यादा समय भी नहीं लगेगा.