Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नोटबंदी की वजह से हो रही परेशानी के लिए अरुण जेटली जिम्मेदार: स्वामी

नोटबंदी की वजह से हो रही परेशानी के लिए अरुण जेटली जिम्मेदार: स्वामी

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने नोटबंदी में हो रही परेशानी को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली पर निशाना साधा है.

Advertisement
  • December 4, 2016 5:08 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने नोटबंदी में हो रही परेशानी को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली पर निशाना साधा है. स्वामी ने कहा कि वित्त मंत्रालय की अधूरी तैयारियों की वजह से नोटबंदी से लोगों को परेशानी हो रही है. स्वामी ने कहा कि अगर 2000 के नोट का साइज अगर पुराने 1000 के नोट के बराबर होता तो इतनी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता.
 
‘PM मोदी ने साहसिक कदम उठाया’
स्वामी ने कहा कि पीएम मोदी ने नोटबंदी का साहिसक पर निर्णय लिया, इस फैसले से काला धन और भ्रष्ट्राचारियों पर जरुर लगाम लगेगी. कालाधन  पर पीएम का वार सटीक था लेकिन वित्तमंत्री की नाकामी हालात बिगड़ गए. देश वित्त मंत्री की नाकाफी की वजहों से जनता को बैंको और एटीएम के बाहर चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. उन्हें फैसले के बाद दो दिन मिले थे उन्हें दो दिन में ही पूरी तैयारी कर लेनी चाहिए थी. 
 
‘2000 के नोट पर जताई नारजगी’
स्वामी ने 2000 के नोट की साइज को लेकर भी नाराजगी जताते हुए सरकार से कहा है कि नोटबंदी से परेशान लोगों को एक मीठी गोली देते हुए कुछ दिनों तक इनकम टैक्स को खत्म कर देना चाहिए. उनके अनुंसार वित्त मंत्रालय ने इस बारे में कुछ सोचा-समझे नहीं और न ही ठीक से काम किया है. ढाई साल की सरकार ने अभी ठीक से होमवर्क नहीं किया जिसकी वजह से दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है.

Tags

Advertisement