मेरठ: नोटबंदी की वजह से काला धन रखने वालों की तो शामत आ गई है. एक ओर लोग दो से ढ़ाई हजार रुपए के लिए बैंकों और एटीएम की लाइन में कई-कई घंटे बिता रहे हैं तो काला धन छिपाकर रखने वाले अब कार्रवाई के डर से लाखों रुपए सड़क पर फेंक रहे हैं और वो भी टुकड़े-टुकड़े करके. मौके पर पहुंची पुलिस ने नोटों की कतरन को अपने कब्जे में कर लिया है.
शनिवार को परतापुर इलाके में सड़के के किनारे लाखों रुपए की बारीक कतरन मिली है. 1000 रुपए के इन पुराने नोटों को किसी मशीन से बारीक टुकड़ों में तब्दील किया गया है. कुछ लोग इस कतरन को भी भरकर ले गए. डीएम ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं. शनिवार सुबह परतापुर-बराल मार्ग पर तिराहे के पास सड़क किनारे पुराने नोटों की कतरन जगह-जगह बिखरी देख लोग हैरान रह गए.
परतापुर निवासी बिल्ली चौधरी ने बताया कि सवेरे जिस समय वह घर की तरफ आ रहा था तो वहां कटिंग किए गए नोट दिखाई दिए. इस दौरान अन्य लोग भी आ गए. सभी का कहना था कि नोट काटकर यहां डाले गए हैं. टेम्पो ड्राइवर रमेश चंद ने बताया कि अधिकांश नोट एक हजार रुपए के थे और सभी असली थे. कुछ लोग तो इस कतरन को भी अपने घर ले गए.