Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सैलरी निकलवाने के लिए अब क्यों लगना लाइन में? यह कंपनी घर दे कर जाएगी पैसा

सैलरी निकलवाने के लिए अब क्यों लगना लाइन में? यह कंपनी घर दे कर जाएगी पैसा

हाल ही में चर्चा में आई बुकमायछोटू नाम की वेबसाइट के बारे में तो आपने सुना ही होगा जो एटीएम या बैंक की लाइन में लगने के लिए सस्ती दरों पर लड़के उपलब्ध कराती थी.

Advertisement
  • December 4, 2016 4:02 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: हाल ही में चर्चा में आई बुकमायछोटू नाम की वेबसाइट के बारे में तो आपने सुना ही होगा जो एटीएम या बैंक की लाइन में लगने के लिए सस्ती दरों पर लड़के उपलब्ध कराती थी.
 
अब इसी तरह की एक और स्टार्टअप कंपनी सामने आई है जो सैलरी आने के बाद पैसा अकॉउंट से निकलवाना बहुत आसान बना देगी. दरअसल tailmill नाम की स्टार्टअप कंपनी ऑर्डर के साथ-साथ कैश डिलीवरी की सुवुधा भी दे रहा है.
 
हालांकि यह कंपनी अभी सिर्फ 1000 रूपये तक ही आप तक पहुंचाएगी. इसके लिए आपको कम से कम 160 रूपये का सामान खरीदना होगा. इसे इस तरह से समझें कि आप घर बैठे खरीदारी के साथ-साथ छोटी रकम बिना एटीएम या बैंक की लाइन में लगे पा सकते हैं.
 
करना होगा यह
 
Tailmil.com TWF फ्लोर्स के साथ  करती है.  TWF फ्लोर्स प्रीमियम क्वॉलिटी का आटा, चावल और किचन आइटम ऑनलाइन बेचती है. स्टार्टअप के कोफाउंडर ‘अर्जुन रूंगटा ने कहा कि ग्राहक टीडब्लूएफ ऑनलाइन के प्रोडक्ट ऑर्डर करता है तो उसे ऑर्डर के साथ फ्री में कैश की डिलीवरी का भी ऑप्शन मिलेगा.’
 
इसके लिए आप ऑर्डर tailmill.com पर कर सकते हैं. कंपनी यह सर्विस फ़िलहाल सिर्फ नॉएडा में दे रही हैं. अगर आप नॉएडा में ना भी रहते हों तो अपने किसी जानकार के यहां भी कैश की होम डिलीवरी करवा सकते हैं.
 

Tags

Advertisement