Birthday Special: देश के 12वें प्रधानमंत्री ने अपनी जीवनी में किए थे कई सच के कड़वे खुलासे

इंद्र कुमार गुजराल साहब देश के 12वें प्रधानमंत्री थे, जो अप्रैल 1997 से मार्च 1998 तक यानी करीब एक साल तक देश के प्रधानमंत्री रहे. आज गुजराल साहब का जन्मदिन है. इनका जन्म 4 दिसंबर 1919 को जिला जेहलम (पाकिस्तान) के छोटे से गांव में हुआ था.

Advertisement
Birthday Special: देश के 12वें प्रधानमंत्री ने अपनी जीवनी में किए थे कई सच के कड़वे खुलासे

Admin

  • December 4, 2016 3:45 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: इंद्र कुमार गुजराल साहब देश के 12वें प्रधानमंत्री थे, जो अप्रैल 1997 से मार्च 1998 तक यानी करीब एक साल तक देश के प्रधानमंत्री रहे. आज गुजराल साहब का जन्मदिन है.  इनका जन्म 4 दिसंबर 1919 को जिला जेहलम (पाकिस्तान) के छोटे से गांव में हुआ था.
 
जाने देश के पूर्व प्रधानमंत्री के बारे में कुछ खास बातें..
  • इंद्र कुमार गुजराल देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘मास्टर ऑफ डिसक्रीशन’ लिखी है.
  • अपनी जीवनी और संघर्ष पर आधारित गुजराल साहिब ने एक पुस्तक लोगों के सामने रखी. इस पुस्तक में सामाजिक, राजनीतिक और राष्ट्रीय मुद्दों पर कई कड़वे, कुसैले सच पाठकों को पढ़ने को मिले हैं.
  • प्रधानमंत्री बनने से पहले गुजराल ने संचार मंत्री, संसदीय कार्य मंत्री, सूचना व प्रसारण मंत्री, विदेश मंत्री के रूप में काम किया
  • इंद्र कुमार पर शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह के विचारों का गहरा प्रभाव था.
  • इन्द्र कुमार गुजराल एक योग्य व अनुभवी सियासतदां थें.
  • गुजराल ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय हिस्सा लिया था.
  • श्री गुजराल राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मामलों तथा थिएटर पर लेखन-कार्य और समीक्षा करते  थे.
  • पूर्व प्रधानमंत्री ने अपना अंतिम जन्मदिवस 2011 में यूसीमास अबेकस के स्टूडेंट्स के साथ दिल्ली में मनाया था.
  • पंजाब और जालंधर में के लिए बहुत बड़ा योगदान दिया है. उन्होंने शहर के चौकों में फ्लाई ओवर बनाने का ख्वाब देखा, जिसे अब पूरा किया जा रहा है.
  • एक दौर था जिस समय पंजाब काले दौर से गुजर रहा था. उन्होंने अपनी मां से कुछ फीडबैक लिया व दिल्ली दरबार तक पंजाब की आवाज को अपने तरीके से बुलंद किया.

Tags

Advertisement