आज Heart of Asia को संबोधित करेंगे PM मोदी, सरताज अजीज पहुंचे अमृतसर

अमृतसर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को पंजाब के शहर अमृतसर में हार्ट ऑफ एशिया कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करेंगे. इस बीच सम्मलेन में शामिल होने के लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज पहुंच गए हैं.
40 देश ले रहे हैं हिस्सा
चीन, रुस, ईरान और पाकिस्तान समते 14 देशों के वरिष्ठ अधिकारी और 17 सहयोगी देशों के प्रतिनिधि इस सम्मेलन में शिरकत कर रहे हैं. कुल मिलाकर करीब 40 देशों और यूरोपीय यूनियन जैसे बड़े ग्रुप की भागीदारी से जाहिर है कि ये सम्मेलन काफी अहम है.
सुषमा नहीं ले पाएंगी हिस्सा
मिली जानकारी के अनुसार भारत इस सम्मेलन से आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को घेरने की कोशिश करेगा. अफगानिस्तान ‘हॉर्ट ऑफ एशिया’ सम्मेलन का स्थायी अध्यक्ष है जबकि इस साल भारत सह-अध्यक्ष होने के नाते सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. मंत्री स्तरीय सम्मेलन की सह-अध्यक्षता भारतीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और अफगानिस्तान के विदेश मंत्री करेंगे. बीमार होने के कारण विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इसमें हिस्सा नहीं ले रही हैं.
समय से पहले पहुंचे अजीज
बता दें कि सरतात अजीज को पहले रविवार को अमृतसर पहुंचना था लेकिन वह इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए एक दिन पहले ही आ गए. ऐसे में शनिवार को ही  उनका भारत पहुंच जाने को काफी अहम संकेत समझा जा रहा है. हालांकि दोनो देशों के अधिकारियों को इस दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय संबंधों को लेकर किसी भी तरह की बातचीत से मना कर दिया है.
विदेश मंत्री सुषमा के लिए अजीज ने भेजा गुलदस्ता
बड़ी बात है कि अजीज ने सद्भावना के तौर पर सुषमा स्वराज को एक गुलदस्ता भेजा है और उनके जल्द से जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है. अजीज एक विशेष उड़ान से यहां पहुंचे और एयरपोर्ट पर पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने उनकी अगवानी की.
स्वर्ण मंदिर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
शनिवार की देर रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अफगानिस्तान के प्रेसिडेंट अशरफ गनी के साथ अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचे. यहां मोदी ने लोगों को लंगर भी परोसा. पीएम मोदी यहां हार्ट ऑफ एशिया कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने आए हैं, जो शनिवार से शुरू हुई है. अमृतसर पहुंचे पीएम और अशरफ गनी को पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर, सीएम प्रकाश सिंह बादल और डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने एयरपोर्ट पर स्वागत किया. स्वर्ण मंदिर जाते समय रास्ते में मोदी-मोदी के खूब नार लगे. मंदिर पहुंचने के बाद मोदी ने भक्तों को लंगर भी परोसा. इस दौरान कई लोगों ने पीएम मोदी के साथ सेल्फी ली.
क्या है हार्ट ऑफ एशिया ?
साल 2011 में एशियाई देशों ने आतंकवाद, चरमपंथ और गरीबी से निबटने, अफगानिस्तान और इसके पड़ोसी देशों के बीच आर्थिक एवं सुरक्षा सहयोग को बढ़ाने की दिशा में पहल शुरू की. इसमें भारत, चीन, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, अजरबैजान, ईरान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, सउदी अरब, रूस, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, तुर्की और यूएई शामिल हैं.
admin

Recent Posts

स्कैम को रोकने के लिए उठाए कदम, 1 दिसंबर से लागू होगा ये नियम

इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के साथ-साथ साइबर स्कैम और ऑनलाइन फ्रॉड के खतरे…

3 hours ago

Meta ने 2 मिलियन से ज्यादा अकाउंट्स किए बंद, जानें क्या है Pig Butchering

Meta ने दो मिलियन से अधिक अकाउंट्स को बंद कर दिया है। इनमें Pig Butchering…

3 hours ago

प्रीति जिंटा का इस खिलाड़ी पर आया दिल, 18 करोड़ रुपए किए खर्च, नाम जानकर दंग रह जाएंगे

ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा ने एक बूढ़े खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बना…

3 hours ago

Kalki 2898 सीक्वल: दीपिका पादुकोण के किरदार से उठा पर्दा, जानें आगे क्या होगी कहानी

साल 2026 में डायस्टोपियन फिल्म कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल रिलीज होगा। फिल्म के पहले…

4 hours ago

सामंथा प्रभु ने शाहरुख खान के साथ काम करने से किया इंकार, नयनतारा ने मारी बाज़ी

सामंथा रुथ प्रभु को जवान फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार ऑफर किया गया था।…

4 hours ago

महिला के साथ जंगल में 11 दिन तक हुआ कुछ ऐसा… बाल-बाल बची जान, पढ़कर उड़ जाएंगे होश

साइबेरिया के इरकुत्स्क प्रांत के अलेक्सेव्स्क गांव की रहने वाली गैलिना इवानोवा ने अपनी जिंदगी…

5 hours ago