आज Heart of Asia को संबोधित करेंगे PM मोदी, सरताज अजीज पहुंचे अमृतसर

अमृतसर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को पंजाब के शहर अमृतसर में हार्ट ऑफ एशिया कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करेंगे. इस बीच सम्मलेन में शामिल होने के लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज पहुंच गए हैं.
40 देश ले रहे हैं हिस्सा
चीन, रुस, ईरान और पाकिस्तान समते 14 देशों के वरिष्ठ अधिकारी और 17 सहयोगी देशों के प्रतिनिधि इस सम्मेलन में शिरकत कर रहे हैं. कुल मिलाकर करीब 40 देशों और यूरोपीय यूनियन जैसे बड़े ग्रुप की भागीदारी से जाहिर है कि ये सम्मेलन काफी अहम है.
सुषमा नहीं ले पाएंगी हिस्सा
मिली जानकारी के अनुसार भारत इस सम्मेलन से आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को घेरने की कोशिश करेगा. अफगानिस्तान ‘हॉर्ट ऑफ एशिया’ सम्मेलन का स्थायी अध्यक्ष है जबकि इस साल भारत सह-अध्यक्ष होने के नाते सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. मंत्री स्तरीय सम्मेलन की सह-अध्यक्षता भारतीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और अफगानिस्तान के विदेश मंत्री करेंगे. बीमार होने के कारण विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इसमें हिस्सा नहीं ले रही हैं.
समय से पहले पहुंचे अजीज
बता दें कि सरतात अजीज को पहले रविवार को अमृतसर पहुंचना था लेकिन वह इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए एक दिन पहले ही आ गए. ऐसे में शनिवार को ही  उनका भारत पहुंच जाने को काफी अहम संकेत समझा जा रहा है. हालांकि दोनो देशों के अधिकारियों को इस दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय संबंधों को लेकर किसी भी तरह की बातचीत से मना कर दिया है.
विदेश मंत्री सुषमा के लिए अजीज ने भेजा गुलदस्ता
बड़ी बात है कि अजीज ने सद्भावना के तौर पर सुषमा स्वराज को एक गुलदस्ता भेजा है और उनके जल्द से जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है. अजीज एक विशेष उड़ान से यहां पहुंचे और एयरपोर्ट पर पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने उनकी अगवानी की.
स्वर्ण मंदिर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
शनिवार की देर रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अफगानिस्तान के प्रेसिडेंट अशरफ गनी के साथ अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचे. यहां मोदी ने लोगों को लंगर भी परोसा. पीएम मोदी यहां हार्ट ऑफ एशिया कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने आए हैं, जो शनिवार से शुरू हुई है. अमृतसर पहुंचे पीएम और अशरफ गनी को पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर, सीएम प्रकाश सिंह बादल और डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने एयरपोर्ट पर स्वागत किया. स्वर्ण मंदिर जाते समय रास्ते में मोदी-मोदी के खूब नार लगे. मंदिर पहुंचने के बाद मोदी ने भक्तों को लंगर भी परोसा. इस दौरान कई लोगों ने पीएम मोदी के साथ सेल्फी ली.
क्या है हार्ट ऑफ एशिया ?
साल 2011 में एशियाई देशों ने आतंकवाद, चरमपंथ और गरीबी से निबटने, अफगानिस्तान और इसके पड़ोसी देशों के बीच आर्थिक एवं सुरक्षा सहयोग को बढ़ाने की दिशा में पहल शुरू की. इसमें भारत, चीन, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, अजरबैजान, ईरान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, सउदी अरब, रूस, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, तुर्की और यूएई शामिल हैं.
admin

Recent Posts

एचएमपीवी का कहर जारी, मामलों की संख्या बढ़ी, कोहरे में छिपी दिल्ली, विजिबिलिटी शून्य

ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…

1 minute ago

मनुष्य हूं, देवता नहीं…मुझसे भी गलतियां होती हैं, पहले पॉडकास्ट में PM मोदी ने युवाओं को बताई नेता बनने की क्वालिटी

जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्‍ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…

24 minutes ago

कोहरे से ढकी पूरी दिल्ली, ठंड से तड़प रहें लोग, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट

दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…

29 minutes ago

2 लाख दो नहीं तो अंजाम भुगतो…अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को मिली बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल के जरिए मांगे पैसे

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…

34 minutes ago

आज है साल की पहली पुत्रदा एकादशी, जानें इस दिन का महत्व, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…

38 minutes ago

LGBTQ+ कम्युनिटी को लगा बड़ा झटका, कोर्ट ने समलैंगिक शादी को कानूनी मान्यता देने वाली याचिकाएं खारिज की

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…

1 hour ago