Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आज Heart of Asia को संबोधित करेंगे PM मोदी, सरताज अजीज पहुंचे अमृतसर

आज Heart of Asia को संबोधित करेंगे PM मोदी, सरताज अजीज पहुंचे अमृतसर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को पंजाब के शहर अमृतसर में हार्ट ऑफ एशिया कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करेंगे. इस बीच सम्मलेन में शामिल होने के लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज पहुंच गए हैं.

Advertisement
  • December 4, 2016 3:12 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
अमृतसर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को पंजाब के शहर अमृतसर में हार्ट ऑफ एशिया कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करेंगे. इस बीच सम्मलेन में शामिल होने के लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज पहुंच गए हैं.
 
40 देश ले रहे हैं हिस्सा
चीन, रुस, ईरान और पाकिस्तान समते 14 देशों के वरिष्ठ अधिकारी और 17 सहयोगी देशों के प्रतिनिधि इस सम्मेलन में शिरकत कर रहे हैं. कुल मिलाकर करीब 40 देशों और यूरोपीय यूनियन जैसे बड़े ग्रुप की भागीदारी से जाहिर है कि ये सम्मेलन काफी अहम है.
 
सुषमा नहीं ले पाएंगी हिस्सा
मिली जानकारी के अनुसार भारत इस सम्मेलन से आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को घेरने की कोशिश करेगा. अफगानिस्तान ‘हॉर्ट ऑफ एशिया’ सम्मेलन का स्थायी अध्यक्ष है जबकि इस साल भारत सह-अध्यक्ष होने के नाते सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. मंत्री स्तरीय सम्मेलन की सह-अध्यक्षता भारतीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और अफगानिस्तान के विदेश मंत्री करेंगे. बीमार होने के कारण विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इसमें हिस्सा नहीं ले रही हैं. 
 
समय से पहले पहुंचे अजीज 
बता दें कि सरतात अजीज को पहले रविवार को अमृतसर पहुंचना था लेकिन वह इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए एक दिन पहले ही आ गए. ऐसे में शनिवार को ही  उनका भारत पहुंच जाने को काफी अहम संकेत समझा जा रहा है. हालांकि दोनो देशों के अधिकारियों को इस दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय संबंधों को लेकर किसी भी तरह की बातचीत से मना कर दिया है.
 
विदेश मंत्री सुषमा के लिए अजीज ने भेजा गुलदस्ता
बड़ी बात है कि अजीज ने सद्भावना के तौर पर सुषमा स्वराज को एक गुलदस्ता भेजा है और उनके जल्द से जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है. अजीज एक विशेष उड़ान से यहां पहुंचे और एयरपोर्ट पर पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने उनकी अगवानी की.
 
स्वर्ण मंदिर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
शनिवार की देर रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अफगानिस्तान के प्रेसिडेंट अशरफ गनी के साथ अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचे. यहां मोदी ने लोगों को लंगर भी परोसा. पीएम मोदी यहां हार्ट ऑफ एशिया कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने आए हैं, जो शनिवार से शुरू हुई है. अमृतसर पहुंचे पीएम और अशरफ गनी को पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर, सीएम प्रकाश सिंह बादल और डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने एयरपोर्ट पर स्वागत किया. स्वर्ण मंदिर जाते समय रास्ते में मोदी-मोदी के खूब नार लगे. मंदिर पहुंचने के बाद मोदी ने भक्तों को लंगर भी परोसा. इस दौरान कई लोगों ने पीएम मोदी के साथ सेल्फी ली.
 
क्या है हार्ट ऑफ एशिया ?
साल 2011 में एशियाई देशों ने आतंकवाद, चरमपंथ और गरीबी से निबटने, अफगानिस्तान और इसके पड़ोसी देशों के बीच आर्थिक एवं सुरक्षा सहयोग को बढ़ाने की दिशा में पहल शुरू की. इसमें भारत, चीन, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, अजरबैजान, ईरान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, सउदी अरब, रूस, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, तुर्की और यूएई शामिल हैं.
 

Tags

Advertisement