दिल्ली-एनसीआर में CNG और PNG की कीमतों में इजाफा

दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी और पीएनजी के दाम में बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में सीएनजी के दामों में 1.85 रुपए प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है. वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमतों में 2.15 रुपए प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की गई है.

Advertisement
दिल्ली-एनसीआर में CNG और PNG की कीमतों में इजाफा

Admin

  • December 4, 2016 3:07 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी और पीएनजी के दाम में बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में सीएनजी के दामों में 1.85 रुपए प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है. वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमतों में 2.15 रुपए प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की गई है.
 
बढ़ी हुई कीमतें बीती रात 12 बजे से लागु हो गई हैं. दिल्ली में कीमतें बढ़ने के बाद सीेेेएनजी की कीमत 37.30 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है, वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में यह 42.75 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है.  इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने दाम बढ़ने की वजह की वजह बताई है कि ऐसा गैस की लागत बढ़ जाने के चलते हुआ है. 
 
बताया गया है कि आईजीएल चुनिंदा केंद्रों पर रात के 12.30 से 5.30 तक कीमतों में 1.50 रुपए प्रति किलोग्राम की छूट जारी रखेगी. यह छूट नॉन पीक आवर्स में सीएनजी रीफिलिंग को बढ़ावा देने के उद्धेश्य से दी जायेगी. सीएनजी के अलावा पीएनजी के दामों में भी दिल्ली में 1.05 प्रति एससीएम की बढ़ोतरी हुई है. 
 
अब दिल्ली में पीएनजी 24.05 प्रति एससीएम की दर से मिलेगी. नोएडा,ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में ये 25.56 प्रति एससीएम की दर से मिलेगी.

Tags

Advertisement