नई दिल्ली: आधार कार्ड एक जरुरी दस्तावेज है लेकिन इसका महत्त्व हल ही में लिए गए दो फैसलों के बाद से और भी बढ़ गया है. इतना ही नहीं यह दोनों ही निर्णय 1 दिसम्बर से लागू भी हो गए हैं. ऐसे में जान लें इन दोनों ही फैसलों के बारे में वरना पछताना भी पढ़ सकता है.
पहला फैसला हरियाणा बोर्ड का है. दरअसल हरियाणा बोर्ड ने निर्देश दिए हैं कि एग्जाम में बैठने के लिए आधार कार्ड होना जरूरी है. जेईई मेन्स के फॉर्म भरने के लिए भी इसे जरूरी कर दिया गया है. इसका मतलब है कि अब ऑनलाइन आवेदन में आधार नंबर देना जरूरी होगा.
हालांकि अभी जम्मू-कश्मीर, असम और मेघालय के आवेदकों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य नहीं है. इस से जुड़ा दूसरा फैसला रसोई गैस पर मिलने वाली सब्सिडी से जुड़ा है. अब आधार नम्बर ना होने पर रसाई गैस पर सरकार की तरफ से मिलने वाली सब्सिडी बंद हो जाएगी .
इस बारे में ऑयल कंपनियों ने निर्देश जारी किए हैं कि सब्सिडी उन्हें ही दी जाए जिनके आधार कार्ड गैस कनेक्शनों से लिंक हैं. 31 दिसम्बर तक आधार कार्ड को गैस कनेक्शन से लिंक कराने का आखरी मौका मिलेगा.