Advertisement

भगोड़े ललित मोदी के बीजेपी में कितने मददगार?

नई दिल्ली. पिछले कुछ दिनों से मोदी सरकार और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज विवादों में हैं. अब तो सुषमा स्वराज के साथ उनकी बेटी बांसुरी स्वराज की ललित मोदी के साथ लंदन में मुलाकात की खबरें भी सियासी भूचाल बनकर देश के सामने हैं. इस विवाद में नई हवा वसुंधरा राजे के नाम की भी […]

Advertisement
  • June 17, 2015 2:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. पिछले कुछ दिनों से मोदी सरकार और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज विवादों में हैं. अब तो सुषमा स्वराज के साथ उनकी बेटी बांसुरी स्वराज की ललित मोदी के साथ लंदन में मुलाकात की खबरें भी सियासी भूचाल बनकर देश के सामने हैं. इस विवाद में नई हवा वसुंधरा राजे के नाम की भी बह रही है, जिनके बेटे दुष्यंत की कंपनी में ललित मोदी के करोड़ों रुपये नंबर दो के रास्ते से लगाने के गंभीर आरोप लग रहे हैं. यानी सुषमा की बेटी ललित मोदी की वकील, और वसुंधरा के बेटे दुष्यंत ललित मोदी के बिजनेस पार्टनर.

ऐसे में बीच बहस का ये बड़ा सवाल है कि वसुंधरा राजे परिवार और ललित मोदी के बीच कनेक्शन क्या है ? और भगोड़े ललित मोदी के बीजेपी में आखिर कितने मददगार हैं ? देखिए बीच बहस मेंः

Tags

Advertisement