देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 30 फीसदी कम केस मिले, लेकिन बढ़ा मौतों का आंकड़ा

नई दिल्ली,देश में बीते 24 घंटे में कोरोना से मौतों की संख्या में इजाफा हुआ है. भारत में मंगलवार को कोरोना के 11793 नए केस सामने आए, जबकि इस दौरान 27 मरीजों की मौत हुई है. इससे पहले सोमवार को 21 मरीजों की जान गई थी और 17 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज पाए गए […]

Advertisement
देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 30 फीसदी कम केस मिले, लेकिन बढ़ा मौतों का आंकड़ा

Jagriti Dubey

  • June 28, 2022 11:09 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली,देश में बीते 24 घंटे में कोरोना से मौतों की संख्या में इजाफा हुआ है. भारत में मंगलवार को कोरोना के 11793 नए केस सामने आए, जबकि इस दौरान 27 मरीजों की मौत हुई है. इससे पहले सोमवार को 21 मरीजों की जान गई थी और 17 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज पाए गए थे, बीते कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में तो कमी देखने को मिल रही है लेकिन देश में कोरोना केस के आंकड़े चौंकाने वाले आ रहे हैं.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 11,793 नए केस दर्ज किए गए, जो सोमवार की तुलना में 30.9% कम हैं. वहीं, अब तक देश में कुल 4,34,18,839 कोरोना मरीज मिल चुके हैं. आज देशभर में सबसे ज्यादा मरीज केरल में मिले हैं, जबकि महाराष्ट्र में कोरोना मामलों में थोड़ी राहत मिली है. बीते 24 घंटे में केरल में 3206 मरीज मिले हैं. जबकि महाराष्ट्र में 2,369, तमिलनाडु में 1,461, दिल्ली में 628 और कर्नाटक में 617 केस सामने आए हैं.

98.57 फीसदी हुआ रिकवरी रेट

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 70.23% नए मामले महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, केरल और कर्नाटक से सामने आए हैं, इनमें अकेले केरल में 27.19% नए मरीज मिले हैं. देश में पिछले 24 घंटे में 27 मौतें हुईं हैं, जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,25,047 हो गई है. हालांकि, राहत की बात ये है कि भारत में रिकवरी रेट अब 98.57 फीसदी हो गया है.

उर्वशी रौतेला का भरतनाट्यम डांस सोशल मीडिया पर वायरल, सादगी से जीता सबका दिल

युवाओं को कर देगी बर्बाद अग्निपथ योजनाः राज्यपाल सत्यपाल मलिक

 

Advertisement