Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • एमपीः धर्मांतरण के आरोपी 30 पादरी हिरासत में, ईसाई धर्मगुरुओं की कार में लगाई आग

एमपीः धर्मांतरण के आरोपी 30 पादरी हिरासत में, ईसाई धर्मगुरुओं की कार में लगाई आग

मध्यप्रदेश के सतना के गांव में पुलिस ने कुछ पादरियों व सेमिनरीज को जबरदस्ती धर्मांतरण के आरोप में पुलिस ने उन्हें राज्य के एंटी कन्वर्जन लॉ के तहत हिरासत में ले लिया है. वहीं पादरियों की गाड़ी में आग लगा दी गई है.

Advertisement
Conversion
  • December 16, 2017 9:13 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

सतनाः मध्यप्रदेश के सतना में धर्मांतरण के आरोप में 30 पादरियों को हिरासत में लिया है. कैरोल गा रहे 30 से ज्यादा पादरियों और सेमिनरीज पर बजरंग दल ने आरोप लगाया है कि वह धर्मांतरण करा रहे थे. शुक्रवार को राज्य के एंटी कन्वर्जन लॉ के तहत उन्हें हिरासत में लिया है. हालांकि कुछ पादरियों और सेमिनरीज को छोड़ दिया गया है. पादरियों व सेमिनरीज ने बजरंग दल पर आरोप लगाया कि दल के लोगों ने पुलिस स्टेशन में उनके साथ झगड़ा किया. लेकिन पुलिस और बजरंग दल दोनों ने ही झगड़े की बात से इन्कार किया है. शुक्रवार को सिविल लाइन्स पुलिस थाने में हिरासत में लिए गए लोगों के बारे में पूछने आए आठ पादरियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया साथ ही उनकी कार में आग लगा दी गई.

वहीं 21 वर्षीय भुमकार गांव के एक निवासी ने आरोप लगाया कि मिशनरी इस गांव में पिछले दो सालों से सक्रिय है और धर्मांतरण के लिए तालाब में डुबकी लगाने के बाद उसे 5 हजार रुपये, एक क्रॉस और बाइबिल दी गई. हालांकि कैथलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया ने जबरदस्ती धर्मांतरण की खबरों का खंडन किया है.

बता दें कि शुक्रवार को सेंट एफ्रक थियोलॉजिकल कॉलेज में पढ़ाने वाले एम जॉर्ज और पांच अनजान लोगों पर धर्मेंद्र दोहर की शिकायत पर धर्म अधिनियम की स्वतंत्रता एवं धारा 153-बी और 295-ए के तहत मामला दर्ज किया था. दोहर का आरोप है कि उन्हें ईसाई बनाने के लिए पैसा ऑफर किया था. पुलिस ने बताया कि कार किसने जलाने यह मालूम नहीं पड़ा है उन्होंने कहा कि आईपीसी के सेक्शन 435 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें- क्या है केरल लव जिहाद मामला ? अब तक कैसे घटा पूरा घटनाक्रम

केरल लव जिहाद मामला: सुप्रीम कोर्ट में बोली हदिया- पति के साथ रहना और अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहती हूं

 

Tags

Advertisement