नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में सोमवार सुबह बड़ा रेल हादसा हो गया. यहां सुबह करीब 9 बजे एक मालगाड़ी ट्रेन ने कंचनजंगा एक्सप्रेस (13174) को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में 15 यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि 60 लोग घायल हो गए. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सोमवार दोपहर […]
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में सोमवार सुबह बड़ा रेल हादसा हो गया. यहां सुबह करीब 9 बजे एक मालगाड़ी ट्रेन ने कंचनजंगा एक्सप्रेस (13174) को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में 15 यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि 60 लोग घायल हो गए. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सोमवार दोपहर दिल्ली से जलपाईगुड़ी में दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और हादसे वाली जगह का मुआयना किया.
बता दें कि 13 दिन पहले यानी 4 जून को दोबारा मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले अश्विनी वैष्णव के लिए यह ट्रेन हादसा किसी झटके से कम नहीं है. वैष्णव के रेल मंत्री के रूप में पूरे कार्यकाल की बात करें तो उनके 3 साल के कार्यकाल में तीन बड़े रेल हादसे हुए हैं, जिनमें 320 यात्रियों की जान गई है. आइए आपको बताते हैं कि कैसे अश्विनी वैष्णव की गिनती देश के इतिहास के सबसे विपल रेल मंत्रियों में हो रही है…
अश्विनी वैष्णव ने 8 जुलाई 2021 को नरेंद्र मोदी सरकार 2.0 में बतौर कैबिनेट मंत्री शपथ ली थी. रेल मंत्री बनने के बाद उनके अब तक के तीन साल के कार्यकाल में 3 बड़े रेल हादसे हो चुके हैं.
1- वैष्णव के कार्यकाल में पहला बड़ा ट्रेन हादसा 18 जनवरी 2022 को हुआ, जब बीकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस दुर्घटना का शिकार हो गई. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 36 लोग घायल हुए थे.
2- मौजूदा रेल मंत्री के कार्यकाल का दूसरा बड़ा हादसा 2 जून 2023 को होता है, जब ओडिशा के बालासोर में भीषण ट्रेन हादसा होता है. इस हादसे में 296 लोगों की मौत होती है, जबकि 900 से ज्यादा लोग घायल हो जाते हैं.
3- अश्विनी वैष्णव के कार्यकाल का तीसरा बड़ा हादसा 17 जून 2024 को होता है, जब पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में एक मालगाड़ी ट्रेन और कंचनजंगा एक्सप्रेस की टक्कर हो जाती है. इस हादसे में 15 लोगों की मौत हुई, वहीं 60 लोग घायल हो गए.
दार्जिलिंग ट्रेन हादसे में अब तक 15 की मौत, लोको पायलट ने कर दी थी ये गलती