दिल्ली पुलिस का एक्शन, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े 3 और लोग हिरासत में

नई दिल्ली, दिल्ली की स्पेशल सेल ने रविवार को लॉरेन बिश्नोई गैंग से जुड़े 3 और लोगों को हिरासत में लिया है. जहां इन तीनों को गुजरात से गिरफ्त में लेने की खबर सामने आ रही है. बता दें,लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर बीते महीने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने और सलमान खान को […]

Advertisement
दिल्ली पुलिस का एक्शन, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े 3 और लोग हिरासत में

Amisha Singh

  • June 19, 2022 6:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, दिल्ली की स्पेशल सेल ने रविवार को लॉरेन बिश्नोई गैंग से जुड़े 3 और लोगों को हिरासत में लिया है. जहां इन तीनों को गुजरात से गिरफ्त में लेने की खबर सामने आ रही है. बता दें,लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर बीते महीने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने और सलमान खान को और उनके पिता सलीम खान को धमकी भरा खत देने का भी आरोप है. बता दें, पिछले दिनों पंजाब पुलिस की SIT की जांच में सामने आया था कि मूसेवाला की हत्या से पहले उनकी बुलेटप्रूफ गाड़ी की भी रेकी की गई थी. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार के शूटर्स ने जालंधर में जाकर पता किया था कि सिद्धू मूसेवाला की गाड़ी के शीशे कितने मिलीमीटर के हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शूटर्स ने पता किया था कि उनकी बुलेटप्रूफ गाड़ी में पीछे बॉक्स है या नहीं. दरअसल बुलेटप्रूफ गाड़ी जालंधर में तैयार की जाती है और सिद्धू मूसेवाला की गाड़ी भी वही तैयार हुई थी इसलिए मूसेवाला की हत्या से पहले प्लानिंग के लिए शूटर जालंधर गए थे, और वहां मूसेवाला की हत्या का फुलप्रूफ प्लान बनाया गया था. ये बात दिल्ली पुलिस की जांच में भी सामने आई है और पंजाब पुलिस की SIT की रिपोर्ट्स में भी ये बात सामने आई हैं.

जनवरी में मूसेवाला की हत्या करने गए थे शूटर

SIT की जांच में ये बात तो पहले ही साफ हो चुकी थी कि जनवरी में शूटर्स सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने गए थे, लेकिन जब उन्होंने देखा कि मूसेवाला के साथ 8 सुरक्षागार्ड है और सबके पास AK-47 है तो बदमाशों ने अपना प्लान बदल दिया, और पूरा नया प्लान बनाया गया.

इसलिए की गई मूसेवाला की हत्या

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई से स्पेशल सेल की पूछताछ में हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं, जिसमें नई बातें सामने आ रही हैं. स्पेशल सेल की पूछताछ में सामने आया है कि लॉरेंस बिश्नोई सिद्धू मूसेवाला पर दबाव बनाना चाहता था, साथ ही लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ चाहते थे कि मूसावाला उसके लिए गाना गाए.

कई बार इसके लिए लॉरेंस के गुर्गों ने सिद्धू मूसावाला को धमकी भी दी थी, और इसलिए सिद्धू मूसेवाला दविंदर बमबहा गैंग के संपर्क में आए थे. लॉरेंस का भाई अनमोल भी जांच के दायरे में है, लेकिन वो इस समय ऑस्ट्रिया में है. जांच में यह बात भी सामने आई है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या में इस्तेमाल हाथियार नॉर्थ-ईस्ट राज्यों से होते हुए उत्तर प्रदेश के रास्ते शूटरों तक पहुंचा था.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Advertisement