Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Kanjhawala death case : पाँचों आरोपियों को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया

Kanjhawala death case : पाँचों आरोपियों को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया

नई दिल्ली : दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में हुए बर्बर एक्सीडेंट के पाँचों आरोपियों को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. पाँचों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद आज उन्हें दिल्ली की रोहिणी अदालत में पेश किया गया जहां पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत की मांग […]

Advertisement
(मृतका की स्कूटी)
  • January 2, 2023 3:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में हुए बर्बर एक्सीडेंट के पाँचों आरोपियों को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. पाँचों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद आज उन्हें दिल्ली की रोहिणी अदालत में पेश किया गया जहां पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत की मांग की. अब पुलिस तीन दिन तक मनोज मित्तल, दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण और मिथुन से पूछताछ करेगी. बता दें, आज ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने मामले को लेकर उपराज्यपाल विनय सक्सेना से बातचीत की है. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए मामले को लेकर दुख जताया और जल्द ही न्याय दिलवाने का आश्वासन भी दिया.

पुलिस की कार्रवाई पर सवाल

दूसरी ओर, पुलिस पर दोषियों को बचाने का आरोप भी लगाया जा रहा है. जहां दिल्ली की जनता मामले को लेकर पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट है और थाने का घेराव करके जमकर प्रदर्शन कर रही है. इसी बीच प्रदर्शनकारियों ने हत्या और बलात्कार की धाराओं को इस मामले से जोड़ने की मांग भी की है. हालांकि, पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ साफ़ कहने के लिए कहा है. पुलिस का कहना है कि कंझावला मामले में IPC की धारा 302/376 लगाई गई है.इस मामले में अभी भी पोस्टमार्टम होना बाकी है जहां पोस्टमॉर्टम होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.”

क्या बोले सीएम केजरीवाल?

मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने घटना कहा- ‘ये बेहद शर्मनाक घटना है। कुछ लड़कों ने अपनी गाड़ी से एक लड़की को कई किलोमीटर तक घसीटा और उसकी दर्दनाक मृत्यु हो गई। मैं अपील करता हूं कि सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। ऐसे लोगों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए।’

क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि नए साल पर दिल्ली के सुल्तानपुरी से कंझावला के बीच एक भयावाह घटना सामने आई. जहां ऑफिस जा रही 20 वर्षीय लड़की को कार सवार 5 लड़कों ने पहले टक्कर मारी फिर उसे अपनी गाडी से लगभग 8 किलोमीटर तक घसीटा. पांचो युवक नशे की हालत में थे जहां युवती स्कूटी पर सवार थी. लड़की की पहचान अंजलि सिंह के रूप में हुई है जो एक इवेंट ऑर्गनाइजर थी. युवती का शव सड़क किनारे नग्न हालत में बुरी तरह से कुचला हुआ मिला था.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement