• होम
  • देश-प्रदेश
  • RSS Conference: गुजरात के भुज में संघ की 3 द‍िवसीय बैठक, भागवत-होसबले समेत 382 प्रतिनिधि ले रहे हैं हिस्सा

RSS Conference: गुजरात के भुज में संघ की 3 द‍िवसीय बैठक, भागवत-होसबले समेत 382 प्रतिनिधि ले रहे हैं हिस्सा

भुज/गांधीनगर: गुजरात के भुज में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तीन दिवसीय अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक चल रही है. यह बैठक रविवार (5 नवंबर) को शुरू हुई. बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत, महासचिव दत्तात्रेय होसबले समेत आरएसएस के 382 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. संगठनात्मक कार्यों का पुनर्मूल्यांकन बता दें कि संघ […]

(गुजरात के भुज में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बैठक)
inkhbar News
  • November 6, 2023 12:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

भुज/गांधीनगर: गुजरात के भुज में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तीन दिवसीय अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक चल रही है. यह बैठक रविवार (5 नवंबर) को शुरू हुई. बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत, महासचिव दत्तात्रेय होसबले समेत आरएसएस के 382 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं.

संगठनात्मक कार्यों का पुनर्मूल्यांकन

बता दें कि संघ की इस महत्वपूर्ण बैठक में संगठनाताम्क कार्यों का पुनर्मूल्यांकन किया जा रहा है. इसके साथ ही पुणे में अखिल भारतीय समन्वय बैठक के विषयों पर भी विचार किया जा रहा है. साथ ही संघ प्रमुख मोहन भागवत के द्वारा विजयादशमी भाषण के दौरान उल्लिखित मुद्दों पर भी चर्चा की जा रही है.

BMS और BKS के नेता ले रहे हैं हिस्सा

संघ की इस बैठक में भारतीय मजदूर संघ और भारतीय किसान संघ के प्रमुख नेता भी हिस्सा ले रहे हैं. 3 दिनों तक चलने वाली इस मीटिंग में राम मंदिर का उद्घाटन, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव, पर्यावरण का क्षरण, ग्रामीण उन्नति और गोरक्षा जैसे मुद्दों पर चर्चा की जा रही है. जानकारी के मुताबिक बैठक शुरु होने से पहले गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेताओं से मुलाकात की है.

यह भी पढ़ें-

…तो हाथों में हथियार रखना ही होगा, जम्मू-कश्मीर में बोले RSS प्रमुख मोहन भागवत