मुंबई : केंद्र सरकार के द्वारा नोटबंदी की घोषणा की बाद से सरकारी और निजी बैंकों की आय में काफी इजाफा हुआ है. इसके अलावा लोग पुराने नोटों को खपाने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम का भी रुख कर रहे हैं. जिसके कारण एलआईसी की आमदनी में बेतहाशा वृद्धि हुई है. एक अंग्रेजी अखबार की खबर के अनुसार लोग कालेधन को खपाने के लिए बड़ी-बड़ी राशियों के प्रीमियम की बीमा पॉलिसी तेजी से खरीद रहे हैं.
अखबार के अनुसार मुंबई में एलआईसी की दादर शाखा में करीब 50 करोड़ रुपये की जीवन अक्षय पेंशन प्लान के तहत पॉलिसिज खरीदी गयी हैं. खास बात तो ये है कि नोटबंदी के बाद से ही नवंबर महीने में भारतीय जीवन बीमा निगम ने करीब 8,000 करोड़ रुपये की आमदनी की है.
एलआईसी की दादर शाखा में बीते बुधवार को जीवन अक्षय पेंशन पॉलिसी के तहत 50 करोड़ रुपये के प्रीमियम का बीमा कराया गया है. ये भारी-भरकम पॉलिसी किसी कंपनी ने नहीं बल्कि आम लोगों के द्वारा करायी गयी हैं. अखबार के अनुसार, बॉलीवुड के एक नामी एक्टर ने दो करोड़ रुपये की पॉलिसी खरीदी है, जिसमें उन्हें हर साल 15 लाख रुपये की सालाना किस्त का भुगतान करना है.