Advertisement

15 दिसंबर तक यहां कर सकते हैं 500 के पुराने नोट का इस्तेमाल

नोटबंदी के 25वें दिन बाद भी चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है, बैंकों और एटीएम के बाहर लंबी-लंबी लाइनें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहीं. 500 और 1000 रुपए के नोट बंद हो जाने के बाद आम लोग काफी समस्याओं को सामना करना पड़ रहा

Advertisement
  • December 3, 2016 6:12 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. नोटबंदी के 25वें दिन बाद भी चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है, बैंकों और एटीएम के बाहर लंबी-लंबी लाइनें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहीं. 500 और 1000 रुपए के नोट बंद हो जाने के बाद आम लोग काफी समस्याओं को सामना करना पड़ रहा हालांकि 15 दिसंबर तक कुछ जगहों पर अभी भी 500 के पुराने नोट चलेंगे. 
 
 
15 दिसंबर तक कहां-कहां चलेंगे पुराने नोट ?
 
  • सरकारी अस्पताल, दवा की दुकान, रसोई गैस के सिलेंडर की खरीद, रेलवे काउंटर से टिकट की खरीद सकेंगे.
  • रेल यात्रा के दौरान आप कैटरिंग सेवाओं का इस्तेमाल कर सकेंगे.
  • को-ऑपरेटिव में 5000 की खरीद तक, सरकारी अधिकृत डेयरी बूथ, सरकारी बसों में टिकटी की खरीद, शमशान घाट, मैट्रो टिकट खरीद और 500 तक का प्री पेड टॉप अप
  • राज्य बसों में भी चलेंगे 500 के पुराने नोट, किसी मेमोरियल की एंट्री फीस, केंद्र, राज्य, स्थानीय निकायों की फीस, बिजली पानी का बिल, सरकारी स्कूलों की 2000 तक की फीस
 
तीन दिसंबर से यानी शनिवार से नेशनल हाईवे पर टोल की वसूली फिर शुरु हो जाएगी, इसी के साथ टोल प्लाजाओं पर हजारों कार्ड स्वाइप मशीनें लगाने का निर्णय लिया गया है. बता दें कि केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की थी कि 2 दिसंबर की आधी रात तक लोगों को टोल टैक्स नहीं देना पड़ेगा. 9 नवंबर से सरकार ने 500-1000 के नोटों के इस्तेमाल पर रोक की घोषणा की थी. 
 
 
दो दिसंबर यानी शुक्रवार की मध्यरात्री के बाद से 500 के पुराने नोटों को पेट्रोल पंप और एयर टिकटों की बुकिंग में इस्तेमाल नहीं किया जा सकेंगे. चुनंदा जगहों और कुछ जरुरी सेवाओं में 500 के पुराने नोट 15 दिसंबर तक मान्य थे, लेकिन पेट्रोल पंप और एयर टिकटों की बुकिंग में ये छूट आजतक की मान्य है और 1000 के नोट यहां पहले से ही बंद हैं. 

Tags

Advertisement