नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में रेप का एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक अमेरिकी लड़की ने एक एनजीओ के जरिए पुलिस कमिश्नर को मेल करके गैंगरेप की शिकायत दर्ज कराई है.
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस में एक फाइव स्टार होटल में पांच लोगों ने गैंगरेप किया, इन पांच लोगों में पीड़िता का टूरिस्ट गाइड भी शामिल था.
पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने ईमेल के जरिए अपनी शिकायत दर्ज कराई है. मेल में पीड़िता ने यह भी लिखा है कि अगर इस मामले में एफआईआर दर्ज हो जाती है तो वह बयान देने के लिए दिल्ली आ जाएगी.
वहीं अमेरिकी दूतावास ने भी दिल्ली पुलिस आयुक्त को आरोपियों को गिरफ्तार करने को कहा है. दूतावास ने ईमेल कर कहा है कि इस मामले की जांच में तेजी लाई जाए और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.
क्या बताया पीड़िता ने
पीड़ित लड़की ने अपनी शिकायत में बताया है कि वह मार्च 2016 में टूरिस्ट वीजा पर दिल्ली आई थी. वह यहां कनॉट प्लेस के एक फाइव स्टार होटल में ठहरी थी. उसने दिल्ली घूमने के लिए एक टूरिस्ट गाइड हायर किया था, उसी गाइड ने उसे पूरी दिल्ली घूमाई थी. एक दिन जब महिला अपने कमरे में थी तब टूरिस्ट गाइड दिन का प्लान डिस्कस करने के लिए उसके कमरे में पहुंच गया, लेकिन वह अकेला नहीं था उसके साथ 4 अन्य लोग भी थे.
पांचों ने पीड़िता के कमरे में शराब पी और उसके बाद लड़की के साथ जबरदस्ती की, फिर सभी ने उसका रेप कर दिया.
घटना के तुरंत बाद अमेरिका चली गई पीड़िता
इस घटना की वजह से पीड़िता को काफी सदमा लगा और वह तुरंत अमेरिका चली गई. पीड़िता ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि वह इतने ज्यादा सदमे में थी कि अपने परिवार वालों में से भी किसी को इस घटना के बारे में नहीं बता सकी.
पीड़िता के एक वकील दोस्त ने उसे इस मामले में एनजीओ से मदद मांगने की सलाह दी. एनजीओ ने ही पीड़िता को ईमेल के जरिए शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी.
पुलिस कर रही है जांच
जैसे ही पीड़िता का मेल मिला पुलिस ने केस को कनॉट प्लेस पुलिस थाने में ट्रांसफर कर दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. होटल के रिकॉर्ड की मदद से गाइड और अन्य चार आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.