Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पठानकोट में घुसपैठ कर रहे संदिग्ध को BSF ने मार गिराया, सर्च ऑपरेशन जारी

पठानकोट में घुसपैठ कर रहे संदिग्ध को BSF ने मार गिराया, सर्च ऑपरेशन जारी

पंजाब के सीमावर्ती पठानकोट जिले में देर रात पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे एक संदिग्ध को बीएसएफ ने मार गिराया है. बीएसएफ ने पहले हवाई फायर करके चेतावनी दी थी, लेकिन चेतावनी न मानने पर संदिग्ध को गोली मार दी.

Advertisement
  • December 3, 2016 4:22 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पठानकोट. पंजाब के सीमावर्ती पठानकोट जिले में देर रात पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे एक संदिग्ध को बीएसएफ ने मार गिराया है. बीएसएफ ने पहले हवाई फायर करके चेतावनी दी थी, लेकिन चेतावनी न मानने पर संदिग्ध को गोली मार दी.
 
चार संदिग्ध देखे जाने की सूचना के बाद पंजाब पुलिस, बीएसएफ और सेना ने शुक्रवार दोपहर से ही पठानकोट और पाक की सीमा से सटे इलाकों में सर्च ऑपरेशन छेड़ रखा था. पूरे इलाके में सघन तलाशी ली जा रही है. सुरक्षा एजेंसियों को दोपहर एक बजे पठानकोट के पास सटे डमटाल इलाके (हिमाचल प्रदेश की पहाडि़यों में) में कुछ संदिग्ध देखे जाने की सूचना मिली थी.
 
यहां शाम तक सर्च ऑपरेशन चलता रहा. रात करीब 10 बजे बीएसएफ ने जैसे ही बॉडर पर हलचल देखी तो हवाई फायर करके चेतावनी दी गई, लेकिन वह लगातार भारतीय सीमा में घुसा चला आ रहा था, तो बीएसएफ ने उसे मौके पर ही ढेर कर दिया.
 
संदिग्धों के देखे जाने की सूचना के बाद हिमाचल प्रदेश और पंजाब की पुलिस ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. पुलिस ने बताया कि हिमाचल प्रदेश और पंजाब की सीमा पर सटे पहाड़ी इलाकों में तलाशी अभियान में स्वात कमांडो सहित 250 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गया है. हालांकि पुलिस ने यह भी कहा कि करीब चार घंटे तक चले अभियान के दौरान अभी तक कोई संदिग्ध नहीं मिला.

Tags

Advertisement