Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • इस सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बनाया ऐसा रोबोट जो समझाएगा बैंक अकाउंट खोलने की प्रोसेस

इस सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बनाया ऐसा रोबोट जो समझाएगा बैंक अकाउंट खोलने की प्रोसेस

कालेधन पर रोक लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से लिए गए नोटबंदी के फैसले के बाद से ही बैंकों में लोगों की लंबी-लंबी लाइनें देखी जा रही हैं. नोटबंदी के बाद से ही लोगों का बैंकों में चक्कर लगाना काफी ज्यादा हो गया है.

Advertisement
  • December 3, 2016 4:06 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कोयंबटूर : कालेधन पर रोक लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से लिए गए नोटबंदी के फैसले के बाद से ही बैंकों में लोगों की लंबी-लंबी लाइनें देखी जा रही हैं. नोटबंदी के बाद से ही लोगों का बैंकों में चक्कर लगाना काफी ज्यादा हो गया है. 
 
बहुत से लोग आज भी ऐसे हैं जिन्हें बैंकों के काम के बारे में, अकाउंट की पूरी प्रोसेस के बारे में सही जानकारी नहीं है. लोगों को हो रही परेशानियों को अब सुलझाएगा एक रोबोट. जी हां, कोयंबटूर के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर विजय ने एक ऐसा ह्यूमन रोबोट बनाया है जो बैंक में लोगों की मदद करेगा.
 
15 भाषाएं समझ सकेगा ह्यूमन रोबोट
विजय ने जो रोबोट बनाया है वह बैंक में लोगों की मदद करेगा और आमतौर पर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब भी देगा. इतना ही नहीं रोबोट बैंक में अकाउंट खोलने की जानकारी देगा और एक या दो नहीं बल्की 15 भाषाएं इस रोबोट को समझ में आएगी. यह सब दावे विजय ने किए हैं.
 
बता दें कि नोटबंदी के फैसले के बाद से ही लोगों को काफी समस्या हो रही है. बहुत से लोगों को आज भी बैंक अकाउंट खोलने की पूरी प्रक्रिया की जानकारी नहीं है. लोगों की परेशानी नोटबंदी के फैसले के बाद से और भी ज्यादा बढ़ गई है. 

Tags

Advertisement