नई दिल्ली : सर्दियां बढ़ने के साथ ही दिल्ली में कोहरा भी बढ़ गया है. बढ़ते कोहरे का असर ट्रेनों और फ्लाइटों पर भी पड़ा है. कुछ ट्रेनें और फ्लाइटें जहां रद्द कर दी गईं तो कुछ का समय बदलना पड़ा.
दिल्ली में शुक्रवार को कोहरे की विजीबिलिटी महज 50 मीटर थी, जिसके बाद आज यानी शनिवार को भी दिल्ली में कोहरे को बढ़ता देख कुछ ट्रेनों का समय बदला गया तो कुछ को रद्द भी कर दिया गया.
13 ट्रेनें रद्द, 40 का बदला समय
कोहरे की वजह से 81 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. कोहरे को बढ़ता देख 13 ट्रेनों को रद्द भी कर दिया गया है तो वहीं 40 ट्रेनों का समय बदला गया है. लखनऊ स्पेशल (04411), लखनऊ शताब्दी (12004), लखनऊ नई दिल्ली स्पेशल (04413) जैसी कुछ ट्रेनें रद्द कर दी गईं हैं.
दिल्ली-लखनऊ फ्लाइट भी कैंसिल
कोहरे का असर ट्रेनों के साथ-साथ फ्लाइट पर भी पड़ा है. दिल्ली से चलने वाली 9 अंतरराष्ट्रीय और 4 घरेलू फ्लाइट्स लेट हुईं हैं तो वहीं दिल्ली-लखनऊ की एक फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया है.
इससे पहले भी घने कोहरे के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विमानों को दूसरे हवाई अड्डों की ओर मोड़ा गया था. बता दें कि दिल्ली में हर साल सर्दियों में कोहरे काफी बढ़ जाता है, जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. सबसे ज्यादा परेशानी यात्रा करने वाले लोगों को होती है.