कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस की तरफ से पश्चिम बंगाल में टोल प्लाजा पर सेना की मौजूदगी पर हो रहे विरोध के बीच कुछ ऐसे पत्र सामने आये है, जिससे ये पता चलता है कि सेना ने इसके पूर्व सूचना पश्चिम बंगाल सरकार को दी थी.
निजी न्यूज़ चैनल टाइम्स नाउ ने ऐसे कुल चार पत्रों को सामने रखा है जिसमें ये साफ-साफ दिख रहा है कि सेना ने इस ऑपरेशन से पहले स्थानीय प्रशासन और पुलिस को सूचित किया था.
बंगाल एरिया के जीओसी मेजर जनरल सुनील यादव ने प्रेस कांग्रेस कर ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस के सरे आरोपों को निराधार बताया और कहा कि अभियान की पूर्व सूचना पश्चिम बंगाल के अधिकारियों को पहले ही दी थी.
सेना ने कुल चार ऐसी चिट्ठियां पश्चिम बंगाल सरकार को लिखी थी. गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया था कि केंद्र ने बिना राज्य सरकार की अनुमति लिए जगह-जगह सेना की तैनाती कर दी है.
हालांकि विदेश राज्य मंत्री वी. के. सिंह ने इसे सेना का रूटीन अभ्यास बताया था. दरअसल टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा था कि अगर सेना ने अनुमति ली है, तो एक भी कागज लाकर दिखाएं.