नई दिल्ली: पूरे देश में 8 नवंबर को सरकार के 500 और 1000 के नोटों को बंद करने की घोषणा के बाद हर जगह से अफरा तफरी मची हुई है. आज नोटबंदी का 23वां दिन है और ज्यादातर कंपनियों में आज के ही दिन सैलरी दी जाती है. जिसके चलते हो सकता है लोगों की सैलरी पर भी फर्क पड़ेगा.
इस वजह से आने वाले 7 दिनों तक सरकार के नोटबंदी के फैसले की असली परीक्षा अब शुरु होगी क्योंकि नोटबंदी के बाद पहली बार लोगों को सैलरी मिलने वाली है. बेशक सरकार और आरबीआई ने लोगों की परेशानी दूर करने के लिए कोई न कोई उपाय तो सोचा होगा. जानें नोटबंदी के बाद लोगों की सैलरी पर क्या फर्क पड़ने वाला है.
आप कितनी सैलरी निकाल सकते हैं, इसे ऐसे जानिए…
सवाल- क्या आप अपनी पूरी सैलरी निकाल सकते हैं ?
जवाब- आप सिर्फ 24 हजार ही एक बार में बैंक से निकाल सकते हैं वो भी चेक से
सवाल- ATM से 24 हजार एक साथ निकाल पाएंगे ?
जवाब- ATM से एक दिन में 2500 रुपए निकाल सकेंगे, अगर आप दूसरे बैंक का अकाउंट है तो आप 2000 ही निकाल सकते हैं
सवाल- अगर आपकी सैलरी 50 हजार है तो बाकी 26 हजार कैसे निकालेंगे ?
जवाब- एक हफ्ते में 24 हजार निकाल सकेंगे, दूसरे हफ्ते फिर से 24 हजार फिर तीसरे हफ्ते 2000 ही निकाल सकेंगे
सवाल- 24 हजार चेक से और ATM से 2500 निकाल सकते हैं ?
जवाब- चेक से 24 हजार निकाल लिए तो ATM से पैसे नहीं निकाल पाएंगे
सवाल- खर्च के लिए ज्यादा पैसों की जरुरत है तो ?
जवाब- घर खर्च के लिए ऑनलाइन पेमेंट चेक या ई-वॉलेट का इस्तेमाल करें