Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘बड़े मोदी ने छोटे मोदी के साथ किया 2 चिड़ियों का शिकार’

‘बड़े मोदी ने छोटे मोदी के साथ किया 2 चिड़ियों का शिकार’

नई दिल्ली. कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने ललित मोदी वीजा विवाद पर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुधरा राजे सिंधिया और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर एक बार फिर निशाना साधा है. उन्होंने ट्विट किया, ‘वसुंधरा राजे क्यों खामोश हैं? उन्हें अपनी स्थिति साफ करनी चाहिए. वसुंधरा जी, आपकी खामोशी से गलत संदेश जा रहा है, कृपया […]

Advertisement
  • June 17, 2015 5:46 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने ललित मोदी वीजा विवाद पर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुधरा राजे सिंधिया और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर एक बार फिर निशाना साधा है. उन्होंने ट्विट किया, ‘वसुंधरा राजे क्यों खामोश हैं? उन्हें अपनी स्थिति साफ करनी चाहिए. वसुंधरा जी, आपकी खामोशी से गलत संदेश जा रहा है, कृपया सामने आकर इसे स्पष्ट करिए, लेकिन नरेंद्र मोदी की खामोशी सब कुछ कह जाती है! बड़े मोदी ने छोटे मोदी के साथ मिलकर दो चिड़ियों का शिकार किया है.’  

Vasundhara ji your silence is a sign of Guilt Pl come clean.But to Narendra Modi silence is Golden! Bada Modi kills 2 birds with Chota Modi

— digvijaya singh (@digvijaya_28) June 17, 2015

दिग्विजय ने बुधवार सुबह इस मामले में कई ट्वीट किए. उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा, ‘सुषमा स्वराज-वसुंधरा राजे-ललित मोदी के विवाद से बीजेपी में सबसे बड़ा फायदा किसे हुआ है? सही जवाब देने पर कोई इनाम नहीं मिलेगा!’  वित्त मंत्री अरुण जेटली की ओर से सुषमा का बचाव किए जाने पर उन्होंने एक ट्वीट में सवाल उठाया, ‘क्या बीसीसीआई, आईपीएल की नीलामी प्रक्रिया की जांच करने वाली अरुण जेटली कमिटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक करेगी, जिसमें ललित मोदी दोषी पाए गए थे? इससे ललित मोदी के ताकतवर संबंधों के रहस्तों की परतें खुलेंगी.’ 

पिछले साल लंदन में सुषमा स्वराज और ललित मोदी की मुलाकात पर उन्होंने ट्विट किया, ‘यह तथ्य है कि सुषमा जी भारतीय उच्चायोग के किसी प्रतिनिधि को साथ लिए बिना कीथ वाज से और ललित मोदी से लंदन के होटेल में मिली थीं.’

Tags

Advertisement