Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आने वाली है सैलेरी लेकिन क्या पैसे निकल पाएंगे? ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब हैं यहां

आने वाली है सैलेरी लेकिन क्या पैसे निकल पाएंगे? ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब हैं यहां

नई दिल्ली. कल आपके सैलेरी अकाउंट में पैसा आ जाएगा. कई लोगों को सैलेरी का मैसेज आज आ भी चुका होगा. लेकिन, सवाल यह है कि क्या आप नोटबंदी में सैलेरी के पैसों को निकाल पाएंगे? क्या कल से लोगों की लाइन एटीएम के बाहर बढ़ जाएगी? जिन लोगों की सैलेरी 24000 रुपये से कम है, […]

Advertisement
  • November 30, 2016 5:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. कल आपके सैलेरी अकाउंट में पैसा आ जाएगा. कई लोगों को सैलेरी का मैसेज आज आ भी चुका होगा. लेकिन, सवाल यह है कि क्या आप नोटबंदी में सैलेरी के पैसों को निकाल पाएंगे? क्या कल से लोगों की लाइन एटीएम के बाहर बढ़ जाएगी? जिन लोगों की सैलेरी 24000 रुपये से कम है, उनके लिए तो समस्या ज्यादा बढ़ी नहीं है लेकिन जिनकी इससे ज्यादा है, उन्हें आरबीआई के कुछ नियम याद रखने जरूरी हैं.  वो नियम क्या हैं और ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब हम यहां दे रहे हैं:  
 
1. सवाल: क्या पूरी सैलेरी निकाल सकते हैं?
जवाब: एक हफ्ते में सिर्फ 24000 रुपये चैक से निकाल सकते हैं. ले​किन, एटीएम से आप पैसे नहीं निकाल सकतें. एटीएम से 2500 रुपये निकलेंगे. अगर चैक से पैसे निकाल लिए तो एटीएम से पैसे नहीं निकलेंगे.
 
2. सवाल: पूरी सैलेरी कब निकाल सकते हैं?
जवाब: एक बार चैक से 24000 रुपये निकालने के बाद दूसरे हफ्ते का इंतजार करना होगा. अगले हफ्ते में और पैसे निकाल सकेंगे. 
 
3. सवाल: अगर सैलेरी 50000 रुपये है, तो पूरी पैसे कैसे निकालें?
जवाब: इसके लिए आप अपने अकाउंट से 24000 रुपये निकाल लें. फिर बाकी बचे पैसे अपने किसी परिजन के अकाउंट में आॅनलाइन ट्रांस्फर कर दें और उनके अकाउंट से निकाल लें. अपने तीन-चार अकाउंट का उपयोग भी कर सकते हैं. 
 
4. सवाल: आरबीआई के नियम लीगल करेंसी में जमा कितनी भी रकम निकाल सकते हैं, इसका क्या मतलब है?
जवाब: यह वही पैसा होना चाहिए, जो आपने 500 व 2000 रुपये के नोट और 10, 20, 50 व 100 रुपये के नोट के तौर पर जमा कराया हो. 

Tags

Advertisement