Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राहुल गांधी का Twitter हैक, लगातार गालियां पोस्ट कर रहा है हैकर

राहुल गांधी का Twitter हैक, लगातार गालियां पोस्ट कर रहा है हैकर

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का ट्वीटर एकाउंट रात करीब 8.40 बजे से We Are Legion नाम के ग्रुप ने हैक कर रखा है और लगातार गालियां पोस्ट कर रहा है.

Advertisement
  • November 30, 2016 3:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का ट्वीटर एकाउंट रात करीब 8.40 बजे से We Are Legion नाम के ग्रुप ने हैक कर रखा है और लगातार गालियां पोस्ट कर रहा है.
 
एक के बाद एक ट्वीट कर रहे हैकर्स लगातार कांग्रेस पार्टी और खुद राहुल गांधी के बारे में अपशब्द लिख रहे हैं. उनका मजाक उड़ाने वाले पोस्टर शेयर कर रहे हैं. हैकर्स ने राहुल गांधी के ट्वीटर हैंडल पर उनका नाम हटाकर उसे कुछ और कर दिया है. 
 
 
ये समाचार लिखे जाने के वक्त रात 9.36 बजे तक भी ट्वीटर हैंडल पर हैकर्स का कब्जा है. पोस्ट डिलीट हो चुके हैं लेकिन एकाउंट का नाम भद्दा सा ही पड़ा हुआ है.
 
 
हैकर्स ग्रुप कौन है, इसका पता तो नहीं चल पाया है लेकिन उसने अपने बारे में राहुल के ट्वीटर हैंडल से लिखा है कि- We Are Legion. इस नाम से 2012 में एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनी थी जिसमें हैकर्स ग्रुप Hhacktivist  यानी Anonymous के काम को दिखाया गया था.
 

 

कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सिंह सूरजेवाला ने कहा है कि ये गिरी हुई हरकत है जिसके जरिए गांधी परिवार को निशाना बनाने की कोशिश की गई है. उन्होंने कहा है इन सबसे राहुल विचलित नहीं होंगे और गरीबों की आवाज उठाते रहेंगे. कांग्रेस पार्टी इसकी शिकायत पुलिस में करने जा रही है.

Tags

Advertisement