श्रीनगर: नगरोटा में सेना के बेस कैंप पर हुए हमले में मारे गए आतंकियों के पास से कुछ पर्चें बरामद हुए हैं. सूत्रों की माने तो इन पर्चों पर उर्दू में ‘अफजल गुरु के इंतकाम की एक और किश्त’ लिखा हुआ हैं.
माना जा रहा है कि आतंकियों को वहां के स्थानीय लोगों ने ही मदद की होगी क्योंकि यह इलाका नियंत्रण रेखा से 30 किलोमीटर दूर हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आतंकियों के पास से मिले पर्चों में उर्दू में ‘अफजल गुरु के इंतकाम की एक और किश्त’ लिखा हुआ मिला हैं.
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में 6 आतंकियों के मारे जाने की खबर है और सेना के 7 जवान शहीद हो गए हैं, जिसमें दो सेना के अफसर शामिल हैं. साथ ही 3 जवान घायल हैं. मारे गए आतंकियों के पास से 3 एके 47, 20 एके मैगजीन, 16 पिस्टल, 31 ग्रेनड और कई अन्य हथियार बरामद किए हैं.
हमले के बाद सुरक्षा के मद्देनजर नगरोटा के आस-पास के सभी स्कूलों को बंद करा दिया गया था, तो वहीं आतंकी हमले की गंभीरता को देखते हुए कटरा में वैष्णो देवी धाम और दूसरी धार्मिक जगहों पर अलर्ट भी जारी कर दिया गया था .