Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • क्यूबा पहुंचे राजनाथ सिंह, फिदेल कास्त्रो के अंतिम संस्कार में होंगे शामिल

क्यूबा पहुंचे राजनाथ सिंह, फिदेल कास्त्रो के अंतिम संस्कार में होंगे शामिल

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह फिदेल कास्त्रो के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बुधवार को क्यूबा पहुंच गए हैं. गृहमंत्री के साथ भारतीय प्रतिनिधिमंडल भी गया है. इस प्रतिनिधिमंडल में सीताराम येचुरी भी शामिल हैं.

Advertisement
  • November 30, 2016 1:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
हवाना : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह फिदेल कास्त्रो के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बुधवार को क्यूबा पहुंच गए हैं. गृहमंत्री के साथ भारतीय प्रतिनिधिमंडल भी गया है. इस प्रतिनिधिमंडल में सीताराम येचुरी भी शामिल हैं. 
 
बता दें कि शनिवार को क्यूबा के क्रांतिकारी नेता और पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो का 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था. कास्त्रो भारत के अभिन्न मित्र थे. भारतीय संसद के दोनों सदनों में फिदेल कास्त्रो के निधन पर शोक जताया गया और श्रद्धांजलि दी गई थी. 
 
इससे पहले फिदेल कास्त्रो के पार्थिव शरीर को देशभर में ले जाने से पहले लाखों क्यूबावासियों ने लैटिन अमेरिकी तथा अफ्रीकी नेताओं के साथ हवाना में एक बड़ी रैली निकाली. रैली में लाखों लोगों ने रेवलूशन स्क्वेयर पर ‘फिदेल-फिदेल’ और ‘क्रांति अमर रहे’ के नारे लगाए.

Tags

Advertisement