नगरोटा आर्मी यूनिट में हुए आतंकी हमले के बाद सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग 16 कोर के हेडक्वार्टर पहुंचे. यहां जनरल सुहाग ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा और तैनात अफसरों व जवानों से मुलाकात की. इसके बाद वो वहां से रवाना हो गये. नगरोटा मामले में रक्षा मंत्रालय ने सेना से रिपोर्ट मांगी है.
Jammu & Kashmir: Army Chief Dalbir Singh visits #NagrotaAttack site to assess the situation. pic.twitter.com/Mxq693YZk0
— ANI (@ANI_news) November 30, 2016