Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नगरोटा पहुंचे सेना प्रमुख दलबीर सिंह, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

नगरोटा पहुंचे सेना प्रमुख दलबीर सिंह, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

नगरोटा आर्मी यूनिट में हुए आतंकी हमले के बाद सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग 16 कोर के हेडक्वार्टर पहुंचे. यहां जनरल सुहाग ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा और तैनात अफसरों व जवानों से मुलाकात की. इसके बाद वो वहां से रवाना हो गये. नगरोटा मामले में रक्षा मंत्रालय ने सेना से रिपोर्ट मांगी है.

Advertisement
  • November 30, 2016 12:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
जम्मू : नगरोटा आर्मी यूनिट में हुए आतंकी हमले के बाद सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग 16 कोर के हेडक्वार्टर पहुंचे. यहां जनरल सुहाग ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा और तैनात अफसरों व जवानों से मुलाकात की. इसके बाद वो वहां से रवाना हो गये. नगरोटा मामले में रक्षा मंत्रालय ने सेना से रिपोर्ट मांगी है. 
 
सेना प्रमुख ने मुठभेड़ की जगहों का दौरा किया और वहां के सुरक्षा इंतजामों का निरीक्षण किया. वे इस  दौरान सेना के जवानों से भी मिले और उनकी  हौसला अफजाई की.
 
बता दें कि मंगलवार को सेना की 16 वीं कोर के मुख्यालय के समीप आर्टिलरी यूनिट और सांबा के रामगढ़ स्थित छन्नी फतवाल पोस्ट पर आतंकी हमला हुआ. इन दो आतंकी हमलों में अब तक 5 आतंकी मारे गए हैं जबकि सेना के 7 जवान शहीद हो गए.
 
सूत्रों के अनुसार, 24 नवंबर को ही आतंकी हमले की खुफिया सूचना थी. 29-30 नवंबर को बड़े हमले का अलर्ट भी जारी हुआ था. इसके बावजूद आतंकी कामयाब रहे.  
 

Tags

Advertisement