दुनिया भर में घटने वाली हर एक घटना पर ट्विटर रियेक्ट करता है . ऐसे में जब आज सुप्रीम कोर्ट ने सिनेमाघरों में फिल्म से पहले राष्ट्रगान बजाये जाने का फैसला सुनाया तो ट्विटर पर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आना लाज़मी था.
नई दिल्ली: दुनिया भर में घटने वाली हर एक घटना पर ट्विटर रियेक्ट करता है . ऐसे में जब आज सुप्रीम कोर्ट ने सिनेमाघरों में फिल्म से पहले राष्ट्रगान बजाये जाने का फैसला सुनाया तो ट्विटर पर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आना लाज़मी था.
इसमें हैरानी भरी बात यह रही कि सुप्रीम के फैसले के बाद ट्विटर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ट्रोल होने लगे. इतना ही नहीं इन्हें ट्रोल करने वालों में पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और रविन्द्र जडेजा भी शामिल रहे.
इस मौके पर किये गए ट्वीट्स बेहद मज़ाकिया थे. उनमें से कुछ ट्वीट हम आपके लिए लेकर आये हैं.
National Anthem must be played in theaters say’s Supreme Court,
How many liberals goona suicide/ dharna /shutter down to oppose SC?— Virender Swag (@Virendrsehwag) November 30, 2016
इंडियन #NationalAnthem के तुरंत बाद पाकिस्तानी नेशनल एंथम बजाया जाए,
इससे केजरीवाल, ममता, ओवैसी जैसे लोग भी खड़े हो जाएंगे ।— Virender Swag (@Virendrsehwag) November 30, 2016
Waiting for kejriwal to come up with the stats of how many people died while standing for #NationalAnthem !!
— Virender Swag (@Virendrsehwag) November 30, 2016
“Why Only Indian National Anthem? Why Not Pakistan’s #NationalAnthem? What’s The Deal Modiji?” – Kejriwal
— Sir Ravindra Jadeja (@SirJadeja) November 30, 2016
SC: National Anthem Must Be Played At All Cinema Halls Before Movie.
Waiting For #AAPTARDS & #Congis To Declare Supreme Court As “Bhakt”.
— Sir Ravindra Jadeja (@SirJadeja) November 30, 2016
First we stand to exchange our money, then for withdrawals, then to protest..
Now in Cinemas for National Anthem. What’s the Deal Modi Ji?— Sir Rohit Sharma (@imWrong45) November 30, 2016