नई दिल्ली: मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि तक जाने वाली सड़क को चौडी करने के मामले में यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. याचिका में कहा गया है कि नेशनल हाइवे 2 से जन्मभूमि तक की सडक को चौडी करने की योजना है. इसके लिए 33 पेडों को काटे जाने की जरूरत है, तो कोर्ट सड़क चौड़ी करने के लिए इन पेडों को काटने की इजाजत दे.
सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई शुक्रवार दो दिसंबर को करेगा. याचिका में यूपी के लोक निर्माण विभाग ने बताया है कि करीब ढाई किलोमीटर की सडक के लिए 33 पेड काटे जाने हैं. ये सडक हाइवे से मथुरा कृष्ण जन्मभूमि को हाइवे से जोड़ती है. इसकी चौड़ाई सात मीटर है जिसे बढ़ाकर 18 मीटर किया जाना है.
यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि ये सड़क जन्मभूमि और द्वारकाधीश मंदिर के अलावा कई अहम स्मारकों को जोड़ती है. जन्माष्टमी और अन्य त्यौहारों पर यहां देश-विदेश से लाखों श्रद्धालू आते हैं. ऐसे में ये सड़क सुरक्षा की दृष्टि से भी अहम है और इसके तैयार होने से प्रदूषण में भी कमी आएगी.