Advertisement

पाकिस्तान का ‘गिरगिट प्लान’ बेनकाब !

आतंकियों के सबसे बड़े पनाहगार पाकिस्तान का गिरगिट प्लान बेनकाब हो चुका है. हिंदुस्तान को दहलाने की उसकी साजिश का पर्दाफाश हो चुका है. जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में पाकिस्तान से आए आतंकियों ने जो खूनी खेल खेला. उसका करारा जवाब दिया जाएगा.

Advertisement
  • November 29, 2016 5:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : आतंकियों के सबसे बड़े पनाहगार पाकिस्तान का गिरगिट प्लान बेनकाब हो चुका है. हिंदुस्तान को दहलाने की उसकी साजिश का पर्दाफाश हो चुका है. जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में पाकिस्तान से आए आतंकियों ने जो खूनी खेल खेला. उसका करारा जवाब दिया जाएगा.
 
इस एनकाउंटर में शहीद हुए जवानों के एक-एक कतरे का हिसाब लिया जाएगा. पाकिस्तान से आए ये आतंकी सेना को ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाने की फिराक में थे, हालांकि भारतीय जवानों ने उनका डटकर मुकाबला किया, लेकिन मुश्किल ये थी कि आतंकियों का सामना करने के साथ साथ उन्हें ऑफिसर मेस में फंसे महिलाओं और बच्चों को भी बचाना था.
 
इस एनकाउंटर में 3 आतंकियों को मार गिराया गया, लेकिन आशंका है कि अभी वहां कुछ और आतंकी छिपे हो सकते हैं. बहरहाल रात होने के चलते सेना ने पूरे इलाके को सील कर दिया है. ताकि सुबह होने पर फिर से ऑपरेशन शुरू किया जा सके. नगरोटा में छिपे बाकी आतंकियों की तलाश अब सुबह में की जाएगी और उसके बाद ही पता चल पाएगा कि इलाके में कुल कितने आतंकी है.

Tags

Advertisement