नई दिल्ली : पाकिस्तान में नए आर्मी चीफ जिस वक्त कुर्सी संभाल रहे थे, तब इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठियों और बीएसएफ के बीच मुठभेड़ चल रही थी. जम्मू के पास नगरोटा में आर्मी कैंप पर आत्मघाती हमला भी उसी दौरान हुआ.
जम्मू कश्मीर के नारगोटा में आज आतंकियों ने दो जगहों पर फिदायीन हमला किया. आतंकियों ने सांबा में बीएसफ पोस्ट को निशाना बनाया तो नगरोटा में आर्मी यूनिट पर हमला किया, जिसमें सेना के 7 जवान शहीद हो गए और 4 आतंकियों को मार गिराया गया. नगरोटा में सेना का ऑपरेशन अब भी जारी है.
कमर जावेद बाजवा ने पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ की कमान संभाल ली बाजवा ने राहिल शरीफ की जगह ली. ये सिर्फ इत्तेफाक है या पाकिस्तान में नए आर्मी चीफ के आने का ना-पाक एलान ? क्या आर्मी चीफ बदलने से ना-पाक नीतियां बदलेंगी ? क्या आतंक को हथियार बनाने से बाज आएंगे पाकिस्तान के जनरल बाजवा. आज इन्हीं सवालों पर हुई है बड़ी बहस
वीडियो में देखें पूरा शो