नई दिल्ली : गृह मंत्रालय ने आज लोकसभा में कहा कि पठानकोट हमले में आतंकियों की संख्या 6 नहीं, 4 थी, हालांकि इससे पहले सरकार इसी बात पर अडिग थी कि पठानकोट एयरबेस पर हमला करने वाले आतंकियों की संख्या 6 थी.
गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने आज लोकसभा में एक लिखित बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा, ‘ 4 आतंकी पाकिस्तानी आतंकी पंजाब की जनीयल सड़क से आए. सभी धूसी मोड़ से भारत में घुसे और पठानकोट एयर बेस पर हमला किया. उनके पास से चार AK-47, 32 AK मैगज़ीन, 3 पिस्टल, 7 पिस्टल की मैगज़ीन, एक ग्रेनेड लांचर और 40 हैंड ग्रेनेड मिले.
यह गौर करने वाली बात यह है कि गृह राज्य मंत्री का बयान केंद्रीय गृह मंत्री के बयान से बिल्कुल अलग है. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इसी साल 16 मार्च लोकसभा में अपने एक बयान में कहा था कि पठानकोट हमले में 6 आतंकी शामिल थे, जो मार गए.