पंजाब चुनावों से पहले गिरफ्तार किए जा सकते हैं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया : अरविन्द केजरीवाल

शुंगलू कमिटी के दिल्ली सरकार के फैसलों पर अपनी रिपोर्ट उपराज्यपाल को सौंपे जाने के ठीक एक दिन बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी की साजिश की सम्भावना जताई है.

Advertisement
पंजाब चुनावों से पहले गिरफ्तार किए जा सकते हैं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया : अरविन्द केजरीवाल

Admin

  • November 29, 2016 3:23 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: शुंगलू कमिटी के दिल्ली सरकार के फैसलों पर अपनी रिपोर्ट उपराज्यपाल को सौंपे जाने के ठीक एक दिन बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी की साजिश की सम्भावना जताई है.
 
उन्होंने कहा है कि पंजाब चुनावों से पहले मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की साजिश हो रही है. सीएम ने कहा कि  शुंगलू कमिटी ने जानबूझकर गलत तरीके से डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को फंसाने की कोशिश की है. केजरीवाल का कहना है कि पीएमओ और एलजी की मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने की साजिश है. 
 
इतना ही नहीं मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कमिटी के प्रमुख वी़ के़ शुंगलू पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. उन्होंने बताया कि ‘वी़ के़ शुंगलू पर डीपीएस सोसायटी में हेराफेरी के आरोप हैं.’
 
वहीं सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली सरकार ने कहा है कि केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच अधिकारों की लड़ाई के मुद्दे पर कोर्ट का फैसला आने तक  शुंगलू कमिटी की रिपोर्ट पर कोई कार्रवाई ना की जाए. इस पर कोर्ट 5 दिसम्बर को विचार करेगा.

Tags

Advertisement