नई दिल्ली: पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने सोमवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया है. पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले ही नवजोत ने कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया था. सिद्धू के अलावा अकाली दल के पूर्व विधायक और पूर्व हॉकी खिलाड़ी परगट सिंह भी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. वहीं उन्होंने इशारा करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू के भी कांग्रेस में शामिल होने की बात कही है.
दिल्ली में कांग्रेस दफ्तर में सिद्धू और परगट सिंह को औपचारिक तौर पर कांग्रेस में शामिल किया गया. वहीं एक सवाल पर नवजोत सिंह सिद्धू के कांग्रेस में शामिल होने के बारे में नवजोत कौर ने कहा कि वो दो शरीर एक आत्मा हैं और एक दूसरे के बिना अलग नहीं रह पाएंगे.
मोदी सरकार पर निशाना
इस दौरान कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर हमला भी बोला उन्होंने कहा कि नोटबंदी के फैसले से देशभर में नाराजगी फैली हुई है. केंद्र सरकार ने नोटबंदी नहीं बल्कि देश बंदी जैसे हालात ला दिए है.
वहीं सरकार की नोटबंदी को लेकर तैयारी पर बोलते हुए सुरजेवाला ने कहा कि नोटबंदी के बाद सरकार को कई बार नियमों में बदलाव करना पड़ा है जिससे पता चलता है कि सरकार की इस मामले को लेकर पहले से कोई तैयारी नहीं थी.
अटकलों पर विराम
इसके साथ ही आम आदमी पार्टी में शामिल होने को लेकर चल रही अटकलों पर भी विराम लग गया. सिद्धू का कहना था कि केजरीवाल सिर्फ उनसे पार्टी का प्रचार करवाना चाहते थे.
बता दें कि कुछ दिन पहले ही कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत कौर सिद्धू के कांग्रेस में शामिल होने के बात की पुष्टि की थी. इसके बाद सिद्धू ने राहुल और प्रियंका गांधी से भी मुलाकात की थी.