नगरोटा: जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में 6 आतंकियों के मारे जाने की खबर है और सेना के 7 जवान शहीद हो गए हैं, जिसमें दो सेना के अफसर शामिल हैं. साथ ही 3 जवान घायल हैं. मारे गए आतंकियों के पास से 3 एके 47, 20 एके मैगजीन, 16 पिस्टल, 31 ग्रेनड और कई अन्य हथियार बरामद किए हैं.
आतंकियों ने नगरोटा इलाके में फायरिंग की, जिसके बाद सेना ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी, दोनों ओर से ही फायरिंग की गई. नगरोटा में फिदायीन हमला किया गया. आतंकियों ने मंगलवार को सुबह-सुबह ही आर्मी की यूनिट पर फिदायीन हमला कर दिया. उन्होंने आर्मी की टुकड़ी को निशाना बनाकर बम फेंका. आतंकियों ने आर्मी के कैंप में घुसने की भी कोशिश की थी.
ये जवान हुए शहीद
नगरोटा हमले में शहीद होने वाले जवानों में ग्रेनेडियर राघवेंद्र सिंह (राजस्थान), राइफलमैन असीम राय, पीओ खोटांग (नेपाल), हवलदार सुखराज सिंह (पंजाब), लांस नायक कदम संभाजी यशवंतराव, जनकपुरी (महाराष्ट्र), मेजर गोस्वामी कुणाल मन्नदिर, पंढरपुर (महाराष्ट्र) और मेजर अक्षय गिरिश कुमार, कोरमांगला (बैंगलुरु) शामिल हैं.
हमले के बाद सुरक्षा के मद्देनजर नगरोटा के आस-पास के सभी स्कूलों को बंद करा दिया गया है, तो वहीं आतंकी हमले की गंभीरता को देखते हुए कटरा में वैष्णो देवी धाम और दूसरी धार्मिक जगहों पर अलर्ट जारी कर दिया गया है.
नगरोटा में फारिंग रुक गई थी, लेकिन कुछ देर बाद फिर से शुरू कर दी गई. सेना का कहना है कि कुछ और आतंकी अभी भी छिपे हुए हैं. हमले के बाद ऊधमपुर में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.
सांबा के चमलियान में भी आतंकी हमला
वहीं सांबा के चमलियान में भी आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की, जिसे बीएसएफ ने नाकाम कर दिया. बीएसएफ के जवानों ने आतंकियों पर जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की. दोनों ही ओर से फायरिंग की गई. फायरिंग में बीएसएफ ने तीन आतंकियों को मार गिराया.
सांबा में चल रही मुठभेड़ अभी खत्म हो गई है, लेकिन सेना का कहना है कि आतंकी अभी भी छिपे हो सकते हैं. बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान काफी बौखला सा गया है, आए दिन पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है. आतंकियों की तरफ से फायरिंग की जाने की घटनाएं भी बढ़ गई हैं.