नई दिल्ली: डोभाल की ही इनफॉरमेशन का नतीजा है कि नाभा जेलब्रेक की साजिश के महज 14 घंटे के बाद ही खालिस्तानी आतंकी हरमिंदर सिंह मिंटू दोबारा जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गया है. खालिस्तानी आंतकियों के साथ अजित डोभाल की दुश्मनी पुरानी है. NSA अजित डोभाल को दुनिया हिन्दुस्तान का जेम्स बांड भी कहती है.
इनके नेतृत्व में देश पर सीमा पार से आने वाली हर बड़ी साजिश को नाकाम करने में सफलता मिलती है. जून 1984 में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पर जब आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन ब्लू स्टार को अंजाम दिया गया उसके नायक भी डोभाल ही थे. देश का ये जेम्स बॉंड रिक्शा वाला बनकर मंदिर के अंदर गया आतंकियों की जानकारी सेना को दी. जिसके आधार पर ऑपरेशन में भारतीय सेना को सफलता मिली.
रविवार को भी खालिस्तानी आतंकी हरमिंदर सिंह मिटूं जैसे ही नाभा जेल से भागा. वैसे ही अजीत डोभाल ने अपने सारे संपर्क सूत्रों को एक्टिव कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने पंजाब पुलिस को जानकारी देनी शुरु की. पंजाब पुलिस ने अपनी इनफॉरमेशन को दिल्ली पुलिस से शेयर किया और देखते ही देखते पंजाब, हरियाणा, यूपी और दिल्ली पुलिस ने ऐसा जाल बुन लिया कि 14 घंटे में नतीजा सामने आ गया.
वीडियो में पूरा शो