Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नोटबंदी के समर्थन में आए मोरारी बापू, पीएम मोदी की तारीफ में कहा ये

नोटबंदी के समर्थन में आए मोरारी बापू, पीएम मोदी की तारीफ में कहा ये

मशहूर कथावाचक मोरारी बापू ने नोटबंदी के फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन किया है. मोरारी बापू ने कहा कि पीएम ने बहुत साहस का काम किया है यह देश हित में है.

Advertisement
  • November 28, 2016 4:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : मशहूर कथावाचक मोरारी बापू ने नोटबंदी के फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन किया है. मोरारी बापू ने कहा कि पीएम ने बहुत साहस का काम किया है यह देश हित में है. 
 
उन्होंने कहा, ‘मैंने नोटबन्दी को लेकर पीएम के कदम को सराहा है. मैंने ये भी कहा की छोटे लोगों को परेशानी नहीं होनी चाहिए मेरे दृष्टि में यह राष्ट्र के हित में है. यह साहसिक कदम है. 
 
सर्वजन हिताय और सर्वजन ​सुखाय की बात हो
लोगों की परेशानियों को लेकर मरोरी बापू ने कहा कि लाइन है लोग कतार में हैं पर यह भी है कि राष्ट्र में कोई विरोध नहीं है. मैंने किसानों से पूछा तो उन्होंने कहा की हम पर कभी ओला वृष्टि तो कभी बारिश, ये समस्याएं है पर राष्ट्र के लिए नोटबंदी ठीक है. 
 
मोरारी बापू ने आगे कहा कि पूरी दुनिया में टेक्नॉलाजी फली-फुली है. हमें उस रास्ते जाना पड़ेगा. राष्ट्र के लिए सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय की बात होनी चाहिए.
 
हालांकि, उन्होंने नोटबंदी पर सरकारी तैयारियों पर सवाल भी खड़े किए. मोरारी बापू ने कहा, ‘हां, तैयारी से करते तो अच्छा होता. मैं अखबारों से पढ़ता हूं, मैं जानता हू कि रिजर्व बैक के अधिकारी लोगों को सुविधा देने के लिए कदम उठाएगें.’

Tags

Advertisement